नशीले पदार्थो के साथ महिला सहित 11 आरोपित काबू

जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने नशा तस्करी के अलग-अगल मामलों एक महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार संबंधित थानों में केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:26 PM (IST)
नशीले पदार्थो के साथ महिला सहित 11 आरोपित काबू
नशीले पदार्थो के साथ महिला सहित 11 आरोपित काबू

जागरण टीम, होशियारपुर :

जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने नशा तस्करी के अलग-अगल मामलों एक महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार संबंधित थानों में केस दर्ज किया है। पुलिस सभी आरोपितों से 551 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।

थाना चब्बेवाल के एसआइ प्रदीप कुमार पुलिस पार्टी सहित गांव बसी कलां की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू करके तलाशी ली तो उसकी जेब से 64 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह उर्फ रमन निवासी बसी दाउद खां थाना सदर के रूप में हुई है। थाना गढ़शंकर की एसआई परमिदर कौर पुलिस पार्टी के साथ दौराने चैकिग रुड़की खास नाका लगा कर खड़ी थी कि एक बाइक सवार ने पुलिस नाका देख पीछे को जाने की कोशिश की तो पुलिस ने साथी पुलिस कर्मचारियों सहित काबू करके तलाशी ली तो मोटर साइकिल की हैड लाईट से 30 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस ने चालक और पीछे बैठे व्यक्ति को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है आरोपितों की पहचान गुरशरन सिंह उर्फ सनी और जसवीर सिंह उर्फ शीरा दोनों निवास पोसी थाना माहिलपुर के रूप में हुई है। थाना हाजीपुर के एएसआइ तरनजीत सिंह ने गांव सीबो चक्क नाके पर एक मोटरसाइकिल सवार अशोक कुमार निवासी दैपुर थाना तलवाड़ा को 22 ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू करके मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिटी पुलिस के एसआइ मनोहर सिंह ने गंजा स्कूल बहादुरपुर के पास नाके पर एक स्कूटर सवार आकाश ठाकुर उर्फ मौंटी निवासी नारायण नगर को दो सौ ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू करके मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना माहिलपुर के एसआइ मनोहर सिंह ने लंगेरी रोड की तरफ पैदल जा रही महिला को शक पड़ने पर रोक कर महिला कांस्टेबल को मौके पर बुला कर तलाशी ली तो महिला से 33 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद होने पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपित महिला की पहचान मनजीत कौर निवासी लंगेरी के रुप में हुई है। थाना टांडा के एएसआई प्रगट सिंह ने सिनेमा रोड के पास नाका बंदी करके रोमी उर्फ बोनी निवासी मानपुर थाना टांडा को 42 ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

थाना बुल्लोवाल के एसआइ कमलजीत सिह ने स्पेशल नाकाबंदी करके दो व्यक्तियों को 65 ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू करके मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान अभिषेक डडवाल निवासी जोगिदर नगर रामा मंडी जालंधर और रमनदीप सिंह निवासी राजोवाल थाना बुल्लोवाल के रूप में हुई है।

इसी प्रकार गांव दुसड़का के पास एक व्यक्ति को 50 ग्राम नशीले पाउडर के साथ काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान रविदर सिंह निवासी भारतीय मोहल्ला शाम चौरासी के रूप में हुई है। थाना गढ़दीवाला के एएसआइ सतपाल सिंह ने अमरजीत सिंह उर्फ काला निवासी बराड़ा थाना गढ़दीवाला को 45 ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी