सफाई मजदूर फेडरेशन को सीवरमैन यूनियन का समर्थन, सरकार से जल्द मांगे पूरी करने की अपील

सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब की तरफ से कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति के लिए किए जा रहे संघर्ष को उस समय और बल मिला जब सीवरमैन यूनियन ने फेडरेशन को समर्थन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:17 PM (IST)
सफाई मजदूर फेडरेशन को सीवरमैन यूनियन का समर्थन, सरकार से जल्द मांगे पूरी करने की अपील
सफाई मजदूर फेडरेशन को सीवरमैन यूनियन का समर्थन, सरकार से जल्द मांगे पूरी करने की अपील

जागरण टीम, होशियारपुर: सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब की तरफ से कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति के लिए किए जा रहे संघर्ष को उस समय और बल मिला जब सीवरमैन यूनियन ने फेडरेशन को समर्थन दिया। इस मौके पर प्रधान राजा हंस व कमल भट्टी ने यूनियन पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में दिन-रात सेवा में उपस्थित रहते हैं। लेकिन दुख की बात है कि लंबे समय से कर्मचारी अपने हकों के लिए संघर्षरत हैं और कोई भी इनकी बात नहीं सुन रहा। जबकि सरकार को सफाई व्यवस्था जैसे अति महत्वपूर्ण विभाग से जुड़े कर्मचारियों की मांगों को पहल के आधार पर हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीवरमैनों का कार्य जितना जोखिम भरा है उतना ही कठिन इनके लिए अपना व परिवार का पालन पोषण बना हुआ है। क्योंकि कच्चे कर्मियों को जो वेतन दिया जाता है वह बहुत कम है। इसलिए इन्हें पक्का किया जाना समय की मांग है। फेडरेशन सभी यूनियनों को साथ लेकर संघर्ष के पथ पर अग्रसर है और जब तक कर्मियों की सभी मांगें मानी नहीं जाती तब तक वह चैन की नींद नहीं सो सकते। इस मौके पर यूनियन के प्रधान नरेश कुमार बब्बू ने कहा कि वह पूरी तरह से फेडरेशन के साथ हैं और हर संघर्ष में अग्रणीय होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर गोपाल कृष्ण चेयरमैन, जोगिदरपाल सीनियर उपाध्यक्ष, आशू बत्तरा, रोहित हंस सुपरवाइजऱ, रोहित सभ्रवाल, अशोक कुमार, मनीष, मनु, टिकू, रमन, राज कुमार राजू, कमल कुमार, चेतन, पारस कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, राम कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी