खन्ना ने गुड़गांव मामले का लिया कड़ा संज्ञान

भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना ने गुड़गांव में 30 वर्षीय युवक की आक्सीजन सिलेंडर खाली निकलने के कारण हुई मौत का कड़ा संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:57 AM (IST)
खन्ना ने गुड़गांव मामले का लिया कड़ा संज्ञान
खन्ना ने गुड़गांव मामले का लिया कड़ा संज्ञान

हाईलाइट्स

- आक्सीजन सिलेंडर खाली होने के कारण कोरोना पीड़ित की मौत का मामला

-खन्ना ने घटना का लिया कड़ा संज्ञान, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना ने गुड़गांव में 30 वर्षीय युवक की आक्सीजन सिलेंडर खाली निकलने के कारण हुई मौत का कड़ा संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है। सुमितन कौशल कोरोना वायरस से पीड़ित था। वह वहां के ही अस्पताल में दाखिल था। अस्पताल में आक्सीजन न होने के कारण सुमितन के परिवार वालों ने बाहर से सिलेंडर 65 हजार रुपये में लिए। लेकिन बाद में सिलेंडर खाली निकले और आक्सीजन न मिलने से सुमितन की मौत हो गई। मृतक के स्वजनों ने गुड़गांव पुलिस को इस संबंधी मामला दर्ज करने के लिए कहा, पर पुलिस ने यह कहकर कोई कार्रवाई नहीं कि गैस सिलेंडर दिल्ली से खरीदे गए थे व मामला भी दिल्ली में ही दर्ज होगा। इसी प्रकार दिल्ली से कहा गया कि युवक की मौत गुड़गांव में हुई है। खन्ना ने इस मामले का नोटिस लेते कहा कि एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं, दूसरी तरफ कई जगहों पर कोरोना राहत सामग्री की कालाबाजारी चिता का विषय है। इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाते हुए मांग की कि कोरोना आपदा में वैक्सीन, दवाइयों व राहत सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं व पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलवाने और उचित मुआवजा दिलवाने के लिए कार्रवाई की जाए। खन्ना ने आयोग से यह भी मांग की है कि इस मामले की जांच करवाकर आरोपित को सख्त सजा दिलवाई जाए।

chat bot
आपका साथी