धान के सीजन से पहले पूरा होगा कलियाणपुर 66 केवी सब स्टेशन : विधायक गिलजियां

बेट क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में बिजली सप्लाई को सही करने के लिए पीएसपीसीएल ट्रांसमिशन की ओर से पांच करोड़ से बनाया जाने वाला कलियाणपुर 66 केवी सब स्टेशन धान के सीजन से पहले तैयार हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:45 AM (IST)
धान के सीजन से पहले पूरा होगा कलियाणपुर 66 केवी सब स्टेशन : विधायक गिलजियां
धान के सीजन से पहले पूरा होगा कलियाणपुर 66 केवी सब स्टेशन : विधायक गिलजियां

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : बेट क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में बिजली सप्लाई को सही करने के लिए पीएसपीसीएल ट्रांसमिशन की ओर से पांच करोड़ से बनाया जाने वाला कलियाणपुर 66 केवी सब स्टेशन धान के सीजन से पहले तैयार हो जाएगा। यह जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों ने वीरवार को विधायक संगत सिंह गिलजियां के साथ साझा की। इलाके के लिए अहम प्रोजेक्ट संबंधी हलका विधायक व मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार संगत सिंह गिलजियां ने चीफ इंजीनियर ट्रांसमिशन आरएस सराओं के साथ टांडा में बैठक करके समीक्षा की। विधायक गिलजियां ने कहा कि बेट क्षेत्र का यह हिस्सा धान की पैदावार के लिए जाना जाता है, लेकिन बिजली सप्लाई सही नहीं होने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाए। चीफ इंजीनियर सराओं व होशियारपुर के डिप्टी सर्किल इंजीनियर परविदर सिंह खाबा ने बताया कि धान के सीजन के दौरान बिजली सप्लाई को सही ढंग से चलाने के लिए 66 केवी सब स्टेशन का बनना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना धान के सीजन के दौरान 11 केवी वाले फीडरों पर लोड काफी बढ़ जाता है। इससे बिजली सप्लाई सही ढंग से नहीं चलती व किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विभाग की ओर से हर संभव कोशिश की जाएगी कि यह सब स्टेशन धान के सीजन से पहले चालू कर दिया जाए। बैठक के बाद पीएसपीसीएल केसीएम डीए वेणुप्रसाद व डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर डीआइपी एस ग्रेवाल के दिशा निर्देशों के अधीन अधिकारियों ने कलियाणपुर जाकार कार्य का निरीक्षण भी किया।

chat bot
आपका साथी