जत्थेदार कुलदीप सिंह स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक्क मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्क अल्लाबख्श की छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:45 AM (IST)
जत्थेदार कुलदीप सिंह स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत
जत्थेदार कुलदीप सिंह स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक्क मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्क अल्लाबख्श की छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। साइंस की छात्रा बलजिदर 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। अमनदीप कौर व सुखमनप्रीत कौर, नंदनी शारदा, महकप्रीत कौर, सोनिया 97 प्रतिशत अंक से दूसरे स्थान पर रहीं। अंशिका कटोच 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त कामर्स की राजप्रीत कौर 98.1 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अनन्या 98 प्रतिशत अंक से दूसरे व मनदीप कौर तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार आ‌र्ट्स में अरमानजीत कौर 96.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, महक चौधरी 95.2 प्रतिशत अंक से दूसरे व जसप्रीत कौर 94 प्रतिशत अंक से तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके प्रिसिपल डा. कर्मजीत कौर बराड़, प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन रविदर सिंह चक्क मेंबर एसजीपीसी अमृतसर साहिब ने शिक्षकों, स्टाफ और छात्रों को बधाई दी।

कन्या स्कूल दसूहा की नौ छात्राओं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक

संवाद सहयोगी, दसूहा : सरकारी कन्या सीसे का शिक्षा विभाग की तरफ से घोषित परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रिसिपल अनीता पाल ने बताया कि 50 विद्यार्थियों में से नौ छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 17 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत और 24 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाए। गुरप्रीत कौर ने 480 अंक लेकर पहला, वेदिका धंजल ने 473 अंक लेकर दूसरा व सायना ने 465 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं की शानदार सफलता पर प्रिसिपल और स्टाफ की तरफ से उनका मुंह मीठा करवाकर बधाई दी गई।

chat bot
आपका साथी