अकाली-बसपा गठबंधन से अन्य पार्टियों में बौखलाहट: सरबजोत साबी

पंजाब विधानसभा के होने जा रहे चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब के समाज को विभिन्न वर्गो में बांटना बुरी बात है जो कि समाज के अलग-अलग वर्गो में दूरियां बढ़ने का कारण बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:28 PM (IST)
अकाली-बसपा गठबंधन से अन्य पार्टियों में बौखलाहट: सरबजोत साबी
अकाली-बसपा गठबंधन से अन्य पार्टियों में बौखलाहट: सरबजोत साबी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : पंजाब विधानसभा के होने जा रहे चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब के समाज को विभिन्न वर्गो में बांटना बुरी बात है, जो कि समाज के अलग-अलग वर्गो में दूरियां बढ़ने का कारण बनेगा। जब कि पंजाबियों ने हर दुख-सुख की घड़ी में इकठ्ठे होकर हालातों का मुकाबला किया है। यही हमारे गुरुओं ने हमें सिखाया है। उक्त बातें विधानसभा हलका मुकेरियां के गांव महिताबपुर में अकाली-बसपा वर्करों की सांझी मीटिग को संबोधित करते हुए हलके से शिरोमणि अकाली दल के इंचार्ज सरबजोत सिंह साबी की तरफ से किया गया। अकाली-बसपा के हुए गठजोड़ के बाद दूसरी राजनीतिक पार्टियां बौखलाहट में हैं। इन पार्टियों के नेता हर रोज ऐसे दावे कर रहे हैं कि सिर्फ वह ही एससी भाईचारे के सबसे बड़े हमदर्द हैं। जब कि अकाली -बसपा गठजोड़ होने से पहले न तो कांग्रेस ने और न ही आम आदमी पार्टी ने कभी इस भाईचारे की तरफ ध्यान दिया। जब कि अकाली दल ने हमेशा ऊंची सोच के मुताबिक समाज के सभी वर्गो को बराबर अधिकार और सहूलियतें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इस मौके पर बसपा के जोन इंचार्ज गोविंद सिंह कानूगो, किरपाल सिंह गेरा, रमेश कुमार हाजीपुर, तरसेम लाल हरचंद, अनिल ठाकुर, ठाकुर जनकार, लखविदर सिंह टिमी, संतोख सिंह मंझपुर, एमसी राजेश रत्तू, किशनपाल सिंह बिट्टू, नंबरदार तरसेम सिंह, कैप्टन रघुवीर सिंह, राज सिंह, मनजिदर सिंह, पंडित रूप लाल, हरबंस सिंह, सोहन सिंह, प्यारा लाल, प्यारा मसीही, जसवीर सिंह बिट्टू, बलवीर सिंह, जोगिदर सिंह समेत बड़ी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी