इकबाल अध्यक्ष व गुरदेव कौंसिल हरियाना की उपाध्यक्ष नियुक्त

विधायक पवन कुमार आदिया की उपस्थिति में वीरवार को पार्षद इकबाल सिंह को नगर कौंसिल का सर्वसम्मति से अध्यक्ष व पार्षद गुरदेव कौर को उपाध्यक्ष चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:30 AM (IST)
इकबाल अध्यक्ष व गुरदेव कौंसिल हरियाना की उपाध्यक्ष नियुक्त
इकबाल अध्यक्ष व गुरदेव कौंसिल हरियाना की उपाध्यक्ष नियुक्त

विधायक पवन बोले

- हरियाना में करीब 20 करोड़ का सीवरेज सिस्टम प्रोजेक्ट अंतिम पड़ाव पर

- नई टीम चुने जाने से क्षेत्र के विकास को और बल मिलेगा। संवाद सहयोगी, हरियाना : विधायक पवन कुमार आदिया की उपस्थिति में वीरवार को पार्षद इकबाल सिंह को नगर कौंसिल का सर्वसम्मति से अध्यक्ष व पार्षद गुरदेव कौर को उपाध्यक्ष चुना गया। नगर कौंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद बातचीत करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि नई टीम चुने जाने से क्षेत्र के विकास को और बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल में आते इलाकों का भविष्य की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए उचित विकास अमल में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का धन्यवाद करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा, पंजाब सरकार ने क्षेत्र की चिरलंबित मांग को मंजूर करते हुए हरियाना में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम प्रोजेक्ट शुरू किया था, जोकि मुकम्मल होने की कगार पर है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण भी लगभग खत्म होने वाला है व जल्द ही यह अहम प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित करते हुए क्षेत्र में बड़ी बुनियादी सुविधा को यकीनी बनाया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र में 10 एकड़ में सरकारी कालेज भी स्थापित किया जा रहा है व यह प्रोजेक्ट भी अंतिम पड़ाव पर है। सरकारी कालेज की शुरुआत से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत होगी। इस मौके पर एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन, चेयरमैन मार्केट कमेटी राकेश गुप्ता, चेयरमैन ब्लाक समिति भूंगा जसपाल सिंह, सौरभ, मनीष नागपाल, राकेश काला, बलवंत राय, सुनील कपिला, रजनी शर्मा, सविता नाहर, रचना देवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी