सामुदायिक शौचालयों व कचरा प्रबंधन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

दिसंबर तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल-हर घर नल प्रोजेक्ट के माध्यम से जिले में सौ प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उक्त जानकारी जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला वाटर व सैनीटेशन मिशन की समीक्षा के दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डीसी अपनीत रियात ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:25 PM (IST)
सामुदायिक शौचालयों व कचरा प्रबंधन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश
सामुदायिक शौचालयों व कचरा प्रबंधन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

दिसंबर तक हर घर जल-हर घर नल प्रोजेक्ट के सौ प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाएगा : डीसी जागरण टीम, होशियारपुर : दिसंबर तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल-हर घर नल प्रोजेक्ट के माध्यम से जिले में सौ प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उक्त जानकारी जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला वाटर व सैनीटेशन मिशन की समीक्षा के दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डीसी अपनीत रियात ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के कुल दस ब्लाकों में चार ब्लाक हाजीपुर, माहिलपुर, होशियारपुर- एक व दो में सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, बाकी ब्लाकों में भी लक्ष्य के नजदीक है, जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबार सिंह भी मौजूद थे। डीसी ने बताया कि 80 प्रतिशत गांवों को टाइड ग्रांट संबंधी फंड जारी किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आए प्रतिनिधियों से स्कूलों में पानी की सप्लाई संबंधी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कार्यकारी इंजीनियर-कम-जिला जल अधिकारी तलवाड़ा अनुज कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि योजना से संबंधित सभी कार्यों में तेजी लाई जाए। डीसी ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) को 15वें वित्त कमिशन के टाइड फंड में से सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 90 हजार रुपये अन्य बचे 38 गांवों को जल्द ट्रांसफर करने की हिदायत दी। उन्होंने कार्यकारी इंजीनियरों को आंगनबाड़ी सेंटरों में 15वें वित्त कमिशन के अंतर्गत काम करवाने के निर्देश दिए। घरों में बनने वाले शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट व सालिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करते हुए, कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। पहले चरण में कुल 46 हजार 617 शौचालयों का किया गया निर्माण : कार्यकारी इंजीनियर-कम-जिला सैनीटेशन अधिकारी अश्वनी कुमार मट्टू ने बताया कि फेज-एक के तहत कुल 46 हजार 617 घरों में बनने वाले शौचालयों का कार्य पूरा हो गया है। जबकि 2040 शौचालयों का निर्माण करना अभी बाकी है। जिसमें 1027 शौचालय मुकम्मल होने के करीब है, जिले में 47 सामुदायिक शौचालयों का काम करवाने के लिए विभिन्न गांवों की ओर से प्रस्ताव दिए गए हैं। जिनमें जल सप्लाई विभाग की ओर से दो लाख दस हजार रुपये प्रति सामुदायिक शौचालय जारी कर दिए गए हैं। मट्टू ने बताय कि 11 सामुदायिक शौचालयों का कार्य चल रहा है। लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 16 गांवों को 25.55 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। 19 गांवों के लिए 54.17 लाख रुपये की मांग की गई है, जिसके जल्द आने की उम्मीद है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का पंचायती राज की ओर से नौ गांवों में काम करवाया गया है। इसके लिए पंचायती राज की ओर से चार गांवों के लिए 1.47 लाख रुपये की मांग की गई है। इस मौके पर जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, डिप्टी सीईओ अजय कुमार, एसडीओ नवनीत कुमार जिदल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी