नमोली में की शिव परिवार व बाबा बालक नाथ की मूर्तियां प्रतिष्ठापित

संवाद सहयोगी तलवाड़ा कस्बे के करीब गांव नमोली में प्राचीन शिव मंदिर नमोली में रविवार को शिव परिवार व बाबा बालक नाथ आदि की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:44 PM (IST)
नमोली में की शिव परिवार व बाबा बालक नाथ की मूर्तियां प्रतिष्ठापित
नमोली में की शिव परिवार व बाबा बालक नाथ की मूर्तियां प्रतिष्ठापित

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा

कस्बे के करीब गांव नमोली में प्राचीन शिव मंदिर नमोली में रविवार को शिव परिवार व बाबा बालक नाथ आदि की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। महिलाओं ने कलश यात्रा तथा श्रद्धालुओं ने बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। राणा शरनजीत, लखन व विक्कू नमोली कलाकारों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ पंडित पवन शर्मा शास्त्री ने शिव मंदिर में शिव परिवार, बाबा बालक नाथ, माता शेरा बाली व पवन पुत्र श्री हनुमान की मूर्ति स्थापित करवाई।

विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां के विधायक इंदू बाला ने कहा है कि धार्मिक पर्व व त्योहारों के आयोजन करने से लोगों में प्यार व आपसी सदभाव पैदा होता है। विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां के विधायक इंदू बाला, ब्लाक समिति सदस्य रीटा रानी, जिला कांग्रेस पार्टी के उप प्रधान ठाकुर जगदेव सिंह, पंचायती सैल ब्लाक तलवाड़ा के प्रधान व सरपंच चाचा कुलदीप सिंह, सरपंच विक्कू, सरपंच नमोली हार सीमा रानी, सरपंच गंगवाल चक्क शंगारु निशा रानी, सरपंच कराडी जितेंद्र, यूथ प्रधान डोहर हरदीप बंटी, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश पठानिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी