आदमवाल में लोगों को वीवीपैट मशीन की जानकारी दी

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों संबंधी मतदाताओं को वीवीपैट मशीन के प्रति किया जागरूक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:48 PM (IST)
आदमवाल में लोगों को वीवीपैट मशीन की जानकारी दी
आदमवाल में लोगों को वीवीपैट मशीन की जानकारी दी

जागरण टीम, होशियारपुर :

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों संबंधी मतदाताओं को वीवीपैट व ईवीएस मशीनों संबंधी जानकारी देने के लिए होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम मेजर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में चलाई जा रही जागरूकता बैन आदमवाल पहुंची। जहां पर सुपरवाइजर एसडीओ अमित शर्मा ने लोगों को वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी दी। कहा, ईवीएम मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा इसके बारे में किसी तरह की भी भ्रांति नहीं रखनी चाहिए। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी ने कहा कि ईवीएम मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे किसी भी तरीके से हैक नहीं किया जा सकता। मतदाताओं को ईवीएम के बारे में इसीलिए स्थान स्थान पर जाकर जानकारी दी जाती है ताकि उनकी सभी आशंकाओं का निवारण हो सकें। जागरूकता बैन विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर जाएगी व वहां पर क्षेत्र के सुपरवाइजर व बूथ लेवल अधिकारी लोगों को इस संबंधी जानकारी देंगे।

चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर व सपना सूद ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वीवीपैट व ईवीएम के बारे में जानकारी दी जाए। जितना संभव हो सके उन्हें खुद इन मशीनों को चला कर देखने का मौका दिया जाए। इससे पहले जागरूकता वेन के माध्यम से चौहाल में भी लोगों को वीवीपैट व ईवीएम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर क्षेत्र के बीएलओ भी उपस्थित है।

chat bot
आपका साथी