बाबा बंदा सिंह बहादुर की प्रतिमा का किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी गढ़दीवाला खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100वें स्थापना दिवस को समर्पित स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:48 PM (IST)
बाबा बंदा सिंह बहादुर की प्रतिमा का किया उद्घाटन
बाबा बंदा सिंह बहादुर की प्रतिमा का किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100वें स्थापना दिवस को समर्पित स्कूल के पुराने विद्यार्थियों की तरफ से स्थापित की गई सिख कौम के महान जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर की प्रतिमा का उद्घाटन बुधवार को महंत रमिदर दास बहादुरपुर, स्कूल के प्रधान तरसेम सिंह धुग्गा, प्रिसिपल अरविदर कौर गिल, मैनेजर फकीर सिंह सहोता, डा. गुरप्रीत सिंह धुग्गा व डा. गुरकंमल सिंह सहोता ने सांझे तौर पर किया। इस दौरान स्कूल के प्रधान तरसेम सिंह धुग्गा ने इस प्रतिमा की स्थापना करवाने वाले डा. प्रीतम सिंह सहोता, एयर कोमोडोर हरवंश सिंह सहोता, इंजीनियर रविद्र सिंह सहोता, लीड आफ काउंसिल कुलदीप सिंह सहोता, सुरजीत सिंह सहोता एवं मैनेजर फकीर सिंह सहोता आदि का धन्यवाद करते हुए कहा कि सिख कौम के महान जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर की गाथाएं विद्यार्थियों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रही है और रहेगी। स्कूल में इस प्रतिमा की स्थापना करने का यही मकसद है कि विद्यार्थी और युवा पीढ़ी बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी से सार लेकर अपने कदमों को समाज की भलाई के लिए आगे बढ़ाए। इसके अलावा मैनेजर फकीर सिंह सहोता ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन संबंधी विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। लेक्चरार बलकार सिंह ने स्टेज की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को बाबा बंदा सिंह बहादुर के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। समागम के आखिर में लड्डू भी बांटे गए। इस अवसर पर प्रिसिपल जगजीत सिंह रीहल, प्रिसिपल दर्शना कौशल, प्रिसिपल सुनीला राजपूत, इंद्रवीर कौर, रछपाल सिंह सहोता, हरवंश सिंह अरगोवाल, जगरूप कौर, राज कुमारी, सतनाम सिंह धुग्गा, इकबाल सिंह बाहगा, विनोद मलिक, गुरदयाल सिंह व रूलिया सिंह आदि सहित स्कूल स्टाफ हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी