एसपीएन कालेज में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

स्वामी प्रेमानंद (एसपीएन) महाविद्यालय मुकेरियां में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कौशल विकास और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:16 AM (IST)
एसपीएन कालेज में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन
एसपीएन कालेज में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : स्वामी प्रेमानंद (एसपीएन) महाविद्यालय मुकेरियां में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कौशल विकास और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति के सचिव संजीव आनंद ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कालेज के प्रिसिपल डा. समीर शर्मा ने मुख्यातिथि संजीव आनंद का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। मंच संचालन करते हुए फिजिक्स विभाग की प्रोफेसर डा. दीपिका शर्मा ने विशिष्ट मेहमानों के साथ साथ सभी श्रोताओं का स्वागत किया। डा. दीपिका ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए यह केंद्र महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। कालेज में वर्तमान सत्र से साफ्टवेर डेवलपमेंट, फैशन डिजाइनिंग, अस्पताल मैनेजमेंट, आर्गेनिक फार्मिंग आदि कौशल विकास पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें बच्चों का रुझान बढ़ रहा है। प्रिसिपल डा. समीर शर्मा ने बताया कि एमएचआरडी के अंतर्गत केंद्र का लक्ष्य देशभर में कौशल विकास के सभी प्रयासों का समन्वय करना, कुशल जनशक्ति की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को दूर करना. व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचे का निर्माण करना, कौशल उन्नयन करना, न केवल मौजूदा नौकरियों के लिए बल्कि सृजित की जाने वाली नौकरियों के लिए भी नए कौशलों और नवीन सोच का निर्माण करना है। कालेज प्रबंधन समिति के सचिव संजीव आनंद ने स्टाफ को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय में मुकेरियां नगर के साथ-साथ दसूहा, तिबढ़ी, गुरदासपुर आदि शहरों से भी बच्चे अलग अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने कालेज प्रबंधकीय समीति की ओर से शुभ कार्य के लिए एक लाख रुपये का अनुदान भी दिया। इस अवसर पर कालेज का स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी