सरकारी सीसे स्कूल नारा में आइटी लैब व म्यूजिक लैब का उद्घाटन

जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारा में बनाई गई आइटी लैब म्यूजिक लैब फिजिकल लैब व हेल्थ केयर लैब का उद्घाटन बुधवार को किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:24 AM (IST)
सरकारी सीसे स्कूल नारा में आइटी लैब व म्यूजिक लैब का उद्घाटन
सरकारी सीसे स्कूल नारा में आइटी लैब व म्यूजिक लैब का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारा में बनाई गई आइटी लैब, म्यूजिक लैब, फिजिकल लैब व हेल्थ केयर लैब का उद्घाटन बुधवार को किया। इस दौरान उन्होंने आइटी व हेल्थ केयर के बच्चों को विभाग की ओर से भेजी गई किट्स भी वितरित की। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी युग है, विद्यार्थी हर चीज को तकनीक की कसौटी पर परखता है और इसके बाद ही उस पर यकीन करता है।

उन्होंने कहा कि विभाग ने वोकेशनल कोर्स शुरू करके विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया है कि वह आगे चलकर कोर्स का लाभ उठाकर अपने पैरों पर खड़े हों। सरकारी स्कूलों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। आज के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से कहीं ज्यादा सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। इसी के बल पर पंजाब ने केंद्र सरकार की तरफ से करवाई गई ग्रेडिग में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर गांव के सरपंच बलजिदर कौर, अशोक कुमार, पंच कमलजीत कौर संदीप कौर, रशपाल सिंह, राजिदर कुमार, कुलवंत राय, डा. नरेश कुमार, एईओ दलजीत सिंह वोकेशनल कोआर्डीनेटर अमरीक सिह, लेक्चरर प्रभजोत, अनू शर्मा, मनोज कुमार, संदीप सिंह, परमजीत कौर, रणजीत कौर, प्रिया शर्मा, सतवीर कौर, मोनिका, अरविद कुमार मंजीत कुमार, पंजू राम उपस्थित थे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में बनाई जा रही नई इमारत का भी निरीक्षण किया व स्टाफ सदस्यों को बच्चों की बेहतरी के लिए और अधिक मेहनत करने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी