शिक्षा में सुधार से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ी : डीसी

राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल शिक्षा क्षेत्र में की गई ताजा दर्जाबंदी (परफारमेंस ग्रेडिग इंडेक्स) के अंतर्गत देशभर में पंजाब ने पहला स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:43 AM (IST)
शिक्षा में सुधार से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ी : डीसी
शिक्षा में सुधार से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ी : डीसी

जागरण टीम, होशियारपुर : राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल शिक्षा क्षेत्र में की गई ताजा दर्जाबंदी (परफारमेंस ग्रेडिग इंडेक्स) के अंतर्गत देशभर में पंजाब ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देने के साथ अधिकारियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों व स्टाफ की प्रशंसा की। इस संबंधी आयोजित वर्चुअल समागम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में अन्य सुधार जारी रखे जाएंगे ताकि विद्यार्थी किसी बात से पीछे न रहें। शिक्षा मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला ने कहा कि प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में जहां अन्य पक्षों में सुधार किया है, वहीं अध्यापक तबादला पालिसी पारदर्शिता से लागू की गई है। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स से वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल डीसी अपनीत रियात ने कहा, बहुत गर्व की बात है कि अध्यापकों की अनथक मेहनत के चलते पंजाब देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बना है। पंजाब सरकार की ओर से शिक्षा सुधार के लिए शुरू किए गए प्रोग्रामों व अध्यापकों की मेहनत के चलते शिक्षा प्रणाली में बेहतरीन बदलाव आया है। इस दौरान उनके साथ एडीसी (सामान्य) अमित कुमार पांचाल, एडीसी (विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे। जिला होशियारपुर में 1697 सरकारी स्कूल स्मार्ट बन चुके हैं जिनमें 1217 प्राइमरी व 480 अपर प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। 2020-21 के दौरान प्राइमरी स्कूलों के दाखिले में 8991 व अपर प्राइमरी स्कूलों के दाखिले में 9020 विद्यार्थियों की वृद्धि हुई है। जिले में इस वित्तीय वर्ष के दौरान पौने पांच करोड़ की ग्रांट प्राप्त हुई है जिसमें से सवा चार करोड़ बच्चों की वर्दियों की खरीद संबंधी बांटे गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के मेहनती अधिकारियों व स्टाफ की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि लाखों की संख्या में विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी (से) गुरशरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (ए) संजीव गौतम, उप जिला शिक्षा अधिकारी (ए) सुखविदर सिंह, डीडीएफ पीयूष गोयल, पढ़ो पंजाब कोआर्डिनेटर हरमिदर सिंह, नोडल अधिकारी अमरीक सिंह, मीडिया कोआर्डिनेटर समरजीत सिंह सम्मी, योगेश्वर सलारिया, नवदीप कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी