गांव मोतला एवं मुरादपुर के जंगलों से छुड़वाए कब्जे

वन विभाग मुकेरियां के रेंज अफसर मोहन सिंह सोहल की अगुआई में अवैध कब्जे को छुड़ाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:23 PM (IST)
गांव मोतला एवं मुरादपुर के जंगलों से छुड़वाए कब्जे
गांव मोतला एवं मुरादपुर के जंगलों से छुड़वाए कब्जे

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : मुकेरियां के अधीन आते गांव मोतला व मुरादपुर के जंगलों की निशानदेही कर वन विभाग मुकेरियां के रेंज अफसर मोहन सिंह सोहल की अगुआई में अवैध कब्जे को छुड़ाए गए। रेंज अफसर मोहन सिंह सोहल ने बताया कि मोतला के सरकारी 65 एकड़ जंगल तथा मुरादपुर के 55 एकड़ जंगल की निशानदेही करवाकर मुकेरियां वन रेंज के समूह स्टाफ ब्लाक अफसर लखविदर सिंह, अजय कुमार वन गार्ड, राजेश कुमार वन अफसर बिट नौशहरा, वन अफसर राजेश कुमार बिट महिताबपुर ने कब्जा छुड़ाया है।

अब तक लगभग 1100 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा छुड़ाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी