अवैध शराब बरामद, दो महिलाओं सहित छह काबू

जिला पुलिस ने अवैध शराब बरामद करके दो महिला सहित छह लोगों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 05:29 AM (IST)
अवैध शराब बरामद, दो महिलाओं सहित छह काबू
अवैध शराब बरामद, दो महिलाओं सहित छह काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला पुलिस ने अवैध शराब बरामद करके दो महिला सहित छह लोगों को काबू किया है। थाना माडल टाऊन की चौकी पुरहीरां इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बिना नंबर के स्कूटर पर आ रहे व्यक्ति से 24 बोतल (18 हजार एमएल) अवैध शराब बरामद की है। इसके बाद स्कूटर चालक शिव कुमार उर्फ कालू वासी मकान नंबर 294 वार्ड नंबर 18 मोहल्ला लक्ष्मी नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना मुकेरियां पुलिस के एएसआइ रविदर सिंह ने श्मशानघाट संगोतकराला के पास महिला को काबू करके 790 बोतल (5,92,502 एमएल) अवैध शराब बरामद की। उसकी पहचान आशा कुमारी वासी संगोतकराला हुई है। थाना टांडा के एएसआइ संगत सिंह ने मियानी अबदुल्ला पुर में धुसी बांध के पास नौ बोतल (6750 एमएल)अवैध शराब सहित अमरजीत कौर उर्फ भोली वासी वार्ड छह मियानी थाना टांडा को पकड़ा है।

थाना दसूहा के एएसआइ राजिदर सिंह ने वीरवार देर रात गांव जंड छांगला के पास तरसेल लाल वासी जंड छागला को 18 बोतल (13,500 एमएल) अवैध शराब सहित काबू किया है। इसी थाने के एएसआइ दविदर सिंह ने दरिया किनारे बैठे व्यक्ति के बैग से 70 बोतल (52,500 एमएल) अवैध शराब बरामद की है लेकिन तस्कर दरिया में कूदकर फरार हो गया। इसके चलते पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसी तरह थाना माहिलपुर के एएसआइ महिदरपाल टीम के साथ गांव सैला से पैसरा की तरफ जा रहे थे कि सामने से व्यक्ति स्कूटर पर आ रहा था जो पुलिस को देख पीछे को जाने लगा। इस दौरान उसके स्कूटर के आगे रखा बैग गिर गया। पुलिस ने उसे काबू करके बैग की तलाशी ली तो 36 बोतल (27 हजार एमएल) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मनदीप सिंह उर्फ अजय वासी मजारा डिगरियां को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी