ट्रांस्पोर्ट मंत्री की तरफ से जारी टाइम टेबल लागू न हुआ तो दी हड़ताल की चेतावनी

शनिवार को पीआरटीसी पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने पंजाब सरकार का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:13 PM (IST)
ट्रांस्पोर्ट मंत्री की तरफ से जारी टाइम टेबल लागू न हुआ तो दी हड़ताल की चेतावनी
ट्रांस्पोर्ट मंत्री की तरफ से जारी टाइम टेबल लागू न हुआ तो दी हड़ताल की चेतावनी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर :

शनिवार को पीआरटीसी पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देश पर पंजाब रोडवेज होशियारपुर डिपो के जिला प्रधान रमिदर सिंह की तरफ से सभी कांट्रेक्ट वर्करों के साथ एक गेट रैली की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधान रमिदर सिंह ने बताया कि पंजाब में पिछली विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में कहा था कि पनबस और पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर को पहल के आधार पर पक्का करके सभी सरकारी सुविधाएं दी जाएंगी, मगर वह सारी बात आश्वासन ही सिद्ध हुई और पंजाब सरकार ने अभी तक कांट्रैक्ट वर्करों की एक भी मांग को न तो पूरा किया और न ही जारी किया। जिसके चलते कांट्रैक्ट वर्करों को समय-समय पर हड़ताल करके सरकार को अपने हालात के बारे बताया भी गया था। मगर सरकार हर बार समय लेकर संघर्ष समाप्त करा देती थी, मगर अब पंजाब के नए बने ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा बडिग की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद कांट्रैक्ट वर्करों ने अपनी सारी मांगे आगे करके ट्रांसपोर्ट मंत्री की तरफ से जारी किए टाईम टेबल के अनुसार ड्यूटी करने का वायदा कर लिया था। उन्होंने बताया कि जो टाईम टेबल ट्रांस्पोर्ट मंत्री की तरफ से बनाया गया है उसको बदलने की प्राईवेट ट्रांसपोटरों की तरफ से कोशिश की जा रही है, जिसके चलते प्राइवेट ट्रांस्पोर्टर पंजाब में सरकारी बसों को खत्म करना चाहते है जिसको पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगी। रमिदर सिंह ने बताया कि पंजाब रोडवेज, पनबस पीआरटीसी वर्कर 60-40 की रेशियो के साथ काम करने को सहमत हो गए हैं, मगर प्राइवेट ट्रांस्पोर्टर उक्त टाइम टेबल को लागू नहीं होने दे रहे हैं। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उक्त टाईम टेबल जारी नहीं किया गया तो यूनियन की तरफ से अनिश्चितकालीन हड़ताल करके बस स्टैंड बंद किए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। इस अवसर पर उनके साथ नरिदर सिंह, धर्मेद्र सिंह, गुरजीत सिंह, मनजीत सिंह और गुरकीरत सिंह के साथ अन्य वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी