वार्ड 11 में जल्द सफाई न करवाई तो करेंगे नगर कौंसिल का घेराव : साबी

नगर कौंसिल कांग्रेस का दफ्तर बनकर रह गया है जहां कांग्रेस नेताओं की शह पर भ्रष्टाचार का बुखार कुछ आधिकारियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन अकाली दल की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों का बुखार कानून की दवा के साथ जरूर ठीक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:01 AM (IST)
वार्ड 11 में जल्द सफाई न करवाई तो करेंगे नगर कौंसिल का घेराव : साबी
वार्ड 11 में जल्द सफाई न करवाई तो करेंगे नगर कौंसिल का घेराव : साबी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : नगर कौंसिल कांग्रेस का दफ्तर बनकर रह गया है, जहां कांग्रेस नेताओं की शह पर भ्रष्टाचार का बुखार कुछ आधिकारियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन अकाली दल की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों का बुखार कानून की दवा के साथ जरूर ठीक किया जाएगा। उक्त आरोप यूथ अकाली दल के जनरल सचिव सरबजोत सिंह साबी ने लगाए। नगर कौंसिल के दफ्तर में कहा कि अधिकारी कांग्रेस की शह पर केवल अपनों को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं। सरबजोत साबी मंगलवार को पार्टी नेताओं को साथ लेकर यहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ मुलाकात करके पक्षपात रवैया छोड़ने की अपील की। सरबजोत साबी ने कहा कि अकाली दल से संबंधित वार्ड नंबर 11 जहां से पूनम रत्तू पार्षद हैं, में सियासी रंजिश के चलते सफाई का बुरा हाल है। यहीं नहीं, वार्ड में होने वाले विकास कार्य को भी रोक कर रखा गया है। यह सब कांग्रेस की शह पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नगर कौंसिल मुकेरियां का दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल में हुए गलत कामों की जांच करवाई जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ नगर कौंसिल के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि आने वाले दो या तीन दिन में वार्ड 11 समेत शहर की साफ सफाई का प्रबंध न किया गया तो अकाली दल की तरफ से नगर कौंसिल के दफ्तर का घेराव किया जाएगा। इस मौके मनमोहन सिंह, गुरदेव सिंह साबी, बलवीर सिंह, अवतार मल्होत्रा, अमनदीप सोनू, सूबा कुमार, लखवीर सिंह मंन्ना और राजेश रत्तू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी