होशियारपुर के आगे नहीं चला फाजिल्का का बल्ला

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में होशियारपुर ने फाजिल्का को 1 पारी व 65 रन से हराकर बोनस अंक के साथ 4 अंक प्राप्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 11:17 PM (IST)
होशियारपुर के आगे नहीं चला फाजिल्का का बल्ला
होशियारपुर के आगे नहीं चला फाजिल्का का बल्ला

जेएनएन, होशियारपुर : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में होशियारपुर ने फाजिल्का को 1 पारी व 65 रन से हराकर बोनस अंक के साथ 4 अंक प्राप्त किए। एचडीसीए सेंटर होशियारपुर में खेले दो दिवसीय क्रिकेट मैच में होशियारपुर टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए परमेश्वर ने पांच, शा‌र्श्वत तिवाड़ी ने तीन, दमन व शिव कुमार ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद होशियारपुर टीम से करन चावला ने 91 रन व कप्तान आशीष घई ने 43 बालों में 48 तथा अनिरूद्ध ने 23 रन की पारी की खेली जिसके चलते टीम ने 8 विकेट के नुक्सान पर 251 रन बनाकर पारी की समाप्ति की घोषणा की। फाजिल्का की ओर से गेंदबाजी करते हुए कोविद ने 8 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं फाजिल्का टीम दूसरी पारी में भी केवल 114 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें पवन कुमार ने 38 रन का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दमनप्रीत व करन चावला ने 4-4 विकेट तथा परमेश्वर ने 2 विकेट हासिल किए। इस प्रकार होशियारपुर ने इस मैच में 1 पारी व 65 रन से जीत दर्ज कर 4 अंक पाए। मैच समाप्ति के अवसर पर एचडीसीए के अध्यक्ष डॉ. दलजीत खेला ने खिलाड़ियों को अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी तथा आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। एचडीसीए के सचिव डॉ. रमन घई ने होशियारपुर के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते इसे बड़ी जीत बताया। वहीं होशियारपुर का अगला मैच 21 व 22 जून को लुधियाना के साथ खेला जाएगा। इस अवसर पर जिला कोच दलजीत सिंह, जिला वूमेन कोच दविदर कौर, बलविदर सिंह, कुलविदर कुमार, बसंत कुमार उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी