सर्विस लेन पर कार्रवाई के लिए निगम ने कसी कमर, सुपरिंटेंडेंट ने की तहबाजारी की टीम से विशेष मीटिग

सर्विस लेन से अवैध कब्जों को हटाने के लिए दैनिक जागरण के अभियान पर नगर निगम हरकत में आ गया है और तहबाजारी की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:14 AM (IST)
सर्विस लेन पर कार्रवाई के लिए निगम ने कसी कमर, सुपरिंटेंडेंट ने की तहबाजारी की टीम से विशेष मीटिग
सर्विस लेन पर कार्रवाई के लिए निगम ने कसी कमर, सुपरिंटेंडेंट ने की तहबाजारी की टीम से विशेष मीटिग

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : सर्विस लेन से अवैध कब्जों को हटाने के लिए दैनिक जागरण के अभियान पर नगर निगम हरकत में आ गया है और तहबाजारी की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले निगम अपने साथ पीडब्ल्यूडी को संयुक्त कार्रवाई करने के लिए चेता रहा था पर कोई असर नहीं हुआ। जस्सा सिंह रामगढि़या चौक से भंगी चोअ तक लोगों की सुविधा के लिए तैयार की सर्विस लेन पर अवैध कब्जे कर लगी रेहड़ी मार्केट को हटाने पर निगम व पीडब्ल्यूडी के पेंच फंसे हुए थे। दोनों विभाग अभी तक पहले आप पहले आप की नीति पर डटे हुए थे। वीरवार को देर शाम निगम कार्यालय में सर्विस लेन पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए पीडब्लयूडी के साफ मना करने के बाद तहबाजारी की टीम ने विशेष मीटिग की। इसकी अध्यक्षता करते हुए सुपरिटेंडेंट स्वामी सिंह ने टीम से कब्जों को हटाने के लिए राय ली व इंस्पेक्टर संजीव अरोड़ा से हालातों का जायजा लिया। स्वामी सिंह ने यह साफ कर दिया कि जल्द ही सर्विस लेन से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और कब्जों की आड़ में दो नंबर का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जल्द कार्रवाई को अमल में लाया जाए। रोड पर दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि अब कब्जा बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी का नहीं मिला सहयोग

बता दें कि सर्विस लेन पर हर शाम को जाम से जाम टकराए जाते हैं और रेहड़ी मालिक रेहड़ियों पर अवैध शराब परोसने का धंधा करते हैं। वहीं इस मामले में पुलिस भी फिसड्डी साबित हो रही है। पुलिस का तर्क है कि वह कार्रवाई तो करते हैं, लेकिन जब तक अवैध कब्जे नहीं हटते तब तक यह काम बंद नहीं हो सकता। क्योंकि रेहड़ी मालिक खोखे स्थापित कर चुके हैं। पुलिस ने गश्त भी बढ़ाई है परंतु सवाल फिर वहीं आकर अटक जाता है कि जब तक अवैध कब्जे नहीं हटेंगे तब तक सौ फीसद रिजल्ट नहीं मिलेगा। दूसरी ओर, कोई कार्रवाई करने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम हरकत में नहीं आई है। इसके चलते निगम अपने स्तर पर ही समस्या का हल करेगी। जल्द होगी कार्रवाई : इंस्पेक्टर संजीव अरोड़ा

मीटिग के बाद इंस्पेक्टर संजीव अरोड़ा ने बताया कि सुपरिटेंडेंट स्वामी सिंह ने सर्विस लेन से जल्द से जल्द कब्जे हटाने के निर्देश जारी किए हैं। खास तौर पर अवैध तौर पर पक्के खोखे स्थापित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।ताकि जिस मकसद के लिए यह लेन स्थापित की गई है उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि कब्जे हटाने संबंधी ट्रैफिक पुलिस से मीटिग की जाएगी और संयुक्त तौर पर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए कब्जे हटाए जाएंगें। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कब्जों का साइड इफैक्ट

बता दें कि इन कब्जों की आड़ में हर रोज शाम को सर्विस लेन अहाता बन जाती है और लोग सरेआम जाम से जाम टकराते हैं। इससे आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं इस दौरान हादसे होने का भय भी बना रहता है, क्योंकि यदि शराब के नशे में वाहन चालक से थोड़ी सी भी चूक हुई तो हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। सड़क किनारे गाड़ियों में शराब परोसने से जहां माहौल खराब होता है, वहीं सरेआम कानून की धज्जियां भी उड़ती हैं।

chat bot
आपका साथी