कोरोना पर जीत की तरफ पहला कदम, पहले दिन 300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी वैक्सीन

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च से लेकर लगभग तीन माह तक जनता क‌र्फ्यू और लाकडाउन लगाया गया था। इससे काफी लोगों ने सबक लिया हालांकि व्यापार तो पूरी तरह से चौपट हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:58 AM (IST)
कोरोना पर जीत की तरफ पहला कदम, पहले दिन 300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी वैक्सीन
कोरोना पर जीत की तरफ पहला कदम, पहले दिन 300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी वैक्सीन

नीरज शर्मा, होशियारपुर

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च से लेकर लगभग तीन माह तक जनता क‌र्फ्यू और लाकडाउन लगाया गया था। इससे काफी लोगों ने सबक लिया, हालांकि व्यापार तो पूरी तरह से चौपट हो गया था। कई लोगों ने तो रोजगार जाने की परेशानी पर आत्महत्या कर ली थी। दूसरी ओर, जिले में कोरोना के केसों में आए दिन इजाफा होने लगा जिससे लोगों में सहम का माहौल बन गया। अब करीब नौ माह के बाद खुशियां की वैक्सीन आ गई। इससे स्वास्थ्य विभाग सहित फ्रंट लाइन पर डटे योद्धा राहत महसूस कर रहे हैं। 16 जनवरी यह वो दिन है जो हमेशा जिलावासियों को याद रहेगा। क्योंकि, शनिवार से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इस संबंधी स्वास्थ्य विभाग ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीरवार देर शाम पहुंची कोरोना वैक्सीन की 9570 डोज को शुक्रवार को अलग अलग सेंटरों को सप्लाई किया है। पहले दिन यानि आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। जिला में वैक्सीन के लिए तीन सेंटरों को चुना है जहां टीकाकरण की मुहिम चलाई जाएगी। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा होशियारपुर में स्थापित रिजनल सेंटर से 9570 में 8670 डोज सप्लाई कर दी गई है। सेंटर में अब नौ के करीब डोज बाकी है। आने वाले दिन में अगली सप्लाई भी जल्द की जाएगी ताकि अन्य जिलों को भी वैक्सीन मिल सके। पहले दिन इन तीन सेंटरों में टीकाकरण

टीकाकरण संबंधी जानकारी देते हुए डीआइओ (डिस्ट्रिक टीकाकरण अधिकारी) डा. सीमा गर्ग ने बताया कि शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण तीन सेंटरों में किया जाएगा। इसमें गढ़शंकर, दसूहा, मुकेरियां शामिल हैं। अभी तक सरकार की तरफ से यही गाइडलाइन जारी की गई है। जैसे जैसे अगले दिशा निर्देश मिलते जाएंगे वैसे वैसे टीकाकरण अन्य सेंटरों जिनकी कुल संख्या बीस है में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और हरेक सेंटर को वैक्सीन सप्लाई कर दी गई है। एक व्यक्ति को दो बार दी जाती है वैक्सीन

टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने बताया कि मुहिम के पहले दिन 300 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। डोज का पूरा कोर्स दो बार होगा। मतलब कि जिसको कल डोज दी गई उसे 28 दिन के बाद उसी मात्रा में डोज दी जाएगी। इसके बाद कोरोना की वैक्सीन का कोर्स पूरा होगा। डोज की एक शीशी से दस लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला में हरेक फील्ड को मिलाकर लगभग 7800 के करीब स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्हें यह डोज दी जाएगी। 32 टीमों का गठन

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा ने बताया कि जिला में कुल 20 सेंटर हैं जहां पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 32 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है, लेकिन फिर भी सावधानी बहुत जरूरी है। क्योंकि, कोरोना से बचाव केवल हिदायतों का पालन करने से ही हो सकता है। इसलिए सभी गाइडलाइन का पालन करें। मास्क जरूर पहनें। दो से आठ डिग्री में सेफ है वैक्सीन

जिला कोल्ड चेन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वैक्सीन को स्टोरी करने के लिए 2 से आठ डिग्री तापमान अनिवार्य है। यदि इससे अधिक व कम तापमान हुआ तो यह खराब हो सकती है। तापमान को मेनटेन करने के लिए सप्लाई के दौरान पूरा प्रबंध किया गया है ताकि वैक्सीन खराब न हो और जहां पर दवाई स्टोर की जाएगी वहां पर पूरा प्रबंध है। इसके अलावा वैक्सीन सप्लाई के लिए तापमान मेनटेन करने को विशेष तरह के आइस बाक्सों की व्यवस्था की गई है। लंबे समय तक इसे स्टोर किया जा सकता है। इन सेंटरों इतनी सप्लाई

सेंटर के नाम - सप्लाई की गई वैक्सीन

-भूंगा 60

-हरियाना 640

-बुड्डाबढ 1060

-मुकेरियां 240

-माहिलपुर 590

-गढ़शंकर 130

-बीनेवाल 370

-हारटा बडला 1100

-टांडा 640

-शाम चौरासी 630

-हाजीपुर 990

-दसूहा 290

-मंड भंडेर 730

-होशियारपुर अर्बन 1200 ,

chat bot
आपका साथी