बिजली महंगी का फैसला जनविरोधी : शास्त्री

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पंजाब के उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली के बिल की मार पड़ी है जो अतिनिदनीय है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतपाल शास्त्री ने दातारपुर में उक्त जनविरोधी फैसले के लिए पंजाब सरकार की निदा करते हुए कहा कि इस निर्णय को तत्काल रोका जाए। हर साल बढ़ रहे बिजली के बिल आम आदमी की परेशानी का सबब बने हुए हैं। पिछले साल यह बढ़ोतरी 9 प्रतिशत की थी और उससे पहले साल पांच प्रतिशत। इस बार भी 2.14 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 10:37 PM (IST)
बिजली महंगी का फैसला जनविरोधी : शास्त्री
बिजली महंगी का फैसला जनविरोधी : शास्त्री

संवाद सहयोगी, दातारपुर : लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पंजाब के उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली के बिल की मार पड़ी है जो अतिनिदनीय है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतपाल शास्त्री ने दातारपुर में उक्त जनविरोधी फैसले के लिए पंजाब सरकार की निदा करते हुए कहा कि इस निर्णय को तत्काल रोका जाए। हर साल बढ़ रहे बिजली के बिल आम आदमी की परेशानी का सबब बने हुए हैं। पिछले साल यह बढ़ोतरी 9 प्रतिशत की थी और उससे पहले साल पांच प्रतिशत। इस बार भी 2.14 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई। इसके अलावा प्रति किलोवाट शुल्क भी दस रुपये बढ़ाया गया है जो निदनीय है। इस अवसर पर ब्रिजमोहन पप्पू, कैप्टन रविन्द्र शर्मा, रामेश्वर सिंह, प्रेम सिंह भी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी