खाना बनाने के लेकर झगड़ा, नशेड़ी पति ने पत्नी को पीटकर किया अधमरा

खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ तो नशे के आदी एक पति ने पत्नी को पीट पीट कर अधमरा कर दिया जिसे उसके मायके परिवार ने पहले माहिलपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:00 AM (IST)
खाना बनाने के लेकर झगड़ा, नशेड़ी पति ने पत्नी को पीटकर किया अधमरा
खाना बनाने के लेकर झगड़ा, नशेड़ी पति ने पत्नी को पीटकर किया अधमरा

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ तो नशे के आदी एक पति ने पत्नी को पीट पीट कर अधमरा कर दिया, जिसे उसके मायके परिवार ने पहले माहिलपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। माहिलपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे होशियारपुर सिविल अस्पताल रेफर किया। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआइ रेफर कर दिया। पीड़िता का पहचान काजल पत्नी सन्नी निवासी बहिरामपुर बंगा के रूप में हुई है। हाल में वह अपने मायके गांव घगियाला के पास गांव कहारपुर में रह रही थी। पहले तो काजल के पति सन्नी के मायके वालों के यह कहा कि कोई अज्ञात काजल को गंभीर रूप से घायल करके फेंक गया है और मायके वालों ने भी उस पर विश्वास कर लिया और माहिलपुर थाना की पुलिस को सूचना दे दी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो काजल के 6 साल के बेटे लक्ष्य ने पिता द्वारा उसकी मां की मारपीट की सारी बात पुलिस को बता दी और पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

काजल के भाई सागर ने बताया कि काजल की शादी सन्नी से तीन साल पहले हुई थी, सन्नी कोई काम नहीं करता था और नशे का आदी था। इसलिए काजल के कहने पर उन्होंने अपने गांव के साथ लगते गांव कहारपुर में काजल को किराये पर कमरा ले दिया। लेकिन वहां भी उसका पति कोई नहीं करता था और नशे में धुत्त रहता था। शनिवार सुबह काजल के पति सन्नी का फोन आया था कि काजल गंभीर रूप से घायल है, कोई उस हमला कर गया है। सिर पर लगी थी गंभीर चोट

सूचना मिलते ही मायका परिवार काजल के घर पहुंचा और काजल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे होशियारपुर रेफर कर दिया। काजल के सिर में गंभीर चोट लगी थी, इसलिए उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस के सामने बेटा बोला-मम्मी को पापा ने पीटा

परिवार वालों ने जब सूचना थाना माहिलपुर की पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही माहिलपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। सन्नी भी मौके पर मौजूद था उसने कहा कि किसी अज्ञात ने काजल पर हमला किया है। सन्नी ने बताया कि वह घर पर नहीं था। परंतु इस दौरान पास खड़े काजल के बेटे लक्ष्य (6) ने पुलिस मुलाजिम को बताया कि अंकल पापा ने मम्मी को मारा है, पहले सिर के बाल पकड़े और फिर दातर से मम्मी के सिर पर वार किया। लक्ष्य ने जब सारी सच्चाई बताई तो पुलिस ने सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। काजल बोली कमा कर लाओ, इसी बात चिढ़ा आरोपित

सागर ने बताया कि सन्नी शादी के बाद उन्हें पता चला की सन्नी नशे का आदी है और कोई काम भी नहीं करता।इसी से तंग आकर काजल ने उन्हें गांव के पास किराये पर मकान लेकर देने को कहा था ताकि शायद सन्नी अपनी गलत संगत से दूर होकर काम करना शुरू कर दे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। काजल जगरातों में जाकर झांकियां बनाकर परिवार का खर्चा चलती थी। जब भी वह सन्नी को काम करने के लिए कहती थी, सन्नी उससे झगड़ा शुरू कर देता था। शुक्रवार रात को भी सन्नी अपने मौसी के बेटे के साथ शराब पी रहा था इस दौरान उसने काजल को कहा कि वह खाना बनाए तो काजल ने उसे जवाब दे दिया कि पैसो कमाओ तब ही तो घर का चूल्हा जलेगा। जिस पर सन्नी भड़क गया और उसने काजल के साथ अपने मौसी के बेटे के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। पहले उन्होंने बेलन से काजल के सिर में वार किया और बाद में दातर से उस पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

chat bot
आपका साथी