शैलर मालिकों को परेशान कर रहे एफसीआइ अधिकारी: अमरीक सिंह

एफसीआई के अधिकारीगण शैलर मालिकों को कर रहे हैं तंग परेशान। यह बात शैलर मालिक एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अमरीक सिंह गग्गी ठुकरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:31 PM (IST)
शैलर मालिकों को परेशान कर रहे एफसीआइ अधिकारी: अमरीक सिंह
शैलर मालिकों को परेशान कर रहे एफसीआइ अधिकारी: अमरीक सिंह

संवाद सहयोगी, दसूहा

एफसीआइ के अधिकारी शैलर मालिकों को परेशान कर रहे हैं। यह बात शैलर मालिक एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अमरीक सिंह गग्गी ठुकराल ने प्रेस नोट में कही। उन्होंने कहा कि मिलिग चार्जिंग बिल न निकालने के खिलाफ फूड सप्लाई कार्पोरेशन के खिलाफ एसोसिएशन द्वारा मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली गई है। वर्ष 2019-20 की मिलिग नवंबर, दिसंबर महीने में मुकम्मल कर दी गई है। मगर एफसीआइ के संबंधित अधिकारी कथित तौर पर शैलर मालिकों को भ्रष्टाचार का शिकार बनाने के लिए उनके मिलिग चार्जिंग के बिल नहीं निकाल रहे हैं। एफसीआइ की पैडी भी बहुत खराब होती है। जब कोई शैलर मालिक अपना बिल संबंधित डिपो में हस्ताक्षर करवाने जाता है, तो अधिकारियों की तरफ से टाल मटोल की नीति अपना कर उन्हें परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जिला होशियारपुर में पैडी की मिलिग सबसे पहले मुकम्मल की गई है। फिर बिल देने में इतनी अधिक देरी भ्रष्टाचार नहीं, तो और क्या है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके बिल एक सप्ताह के अंदर अदा न किए गए, तो सारा मामला संबंधित मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी