टी-20 मैच में होशियारपुर ने नवांशहर को हराया

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाए जा रहे अंतर जिला स्तरीय मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:02 PM (IST)
टी-20 मैच में होशियारपुर ने नवांशहर को हराया
टी-20 मैच में होशियारपुर ने नवांशहर को हराया

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाए जा रहे अंतर जिला टी-20 क्रिकेट सीनियर टूर्नामेंट करवाया गया। मैच संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि मैच होशियारपुर और नवांशहर के मध्य खेला गया। जिसमें होशियारपुर ने नवांशहर की टीम को हराया। नवांशहर ने पहले टास जीत कर बेटिग करते हुए नवांशहर की टीम मात्र 17.5 ओवरों में 60 रनों पर आलआऊट हो गई। जिसमें अमन घुम्मन ने 42 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए रजत शर्मा ने 3.5 ओवरों में मात्र पांच रन देकर पांच विकेट लिए, अर्जुन कुमार दो विकेट, निमिष धवन एक, करण सैनी एक, अशीष घई एक विकेट हासिल किए। होशियारपुर की टीम ने 60 रनों का पीछा करते हुए पाच खिलाड़ियों के नुकसान 61 रन बनाकर जीत हासिल की। रजत अरोड़ा 14 रन बनाकर आऊट हुए, अमित ठाकुर 14 व कुलवीर हैप्पी 14 नाबाद रहे। इस अवसर पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन के रेफरी जसवीर सिंह व सीनियर सलेक्टर हरमिदर जुगनू, अम्पायर तरुण पासी, गुन्नत कुमार, पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर व होशियारपुर सीनियर टीम के कोच कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, दविदर कौर, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे। होशियारपुर टीम का अगला मैच कपूरथला के साथ 25 जुलाई को होशियारपुर में खेला जाएगा। आज करवाए गए मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित हो कर खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई की हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे से और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हिस्सा लेने से युवा नशे से दूर रहते हैं।

chat bot
आपका साथी