होशियारपुर ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जालंधर को चार विकेट से हराया

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाए गए अंडर-25 इंटर डिस्ट्रिक मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:17 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:17 PM (IST)
होशियारपुर ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जालंधर को चार विकेट से हराया
होशियारपुर ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जालंधर को चार विकेट से हराया

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाए गए अंडर-25 इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट में होशियारपुर की टीम ने जालंधर को चार विकेट से पराजित किया। होशियारपुर की टीम के कप्तान करन चावला की बेहतरीन गेंदबाजी व इंद्रप्रीत गैरी की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत सफलता मिली है। एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर में खेले गए 50 ओवरों के एक दिवसीय मैच में जालंधर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जालंधर की पूरी टीम 165 रन बनाकर आल आउट हो गई। जालंधर की तरफ से रिशव सैनी ने 51 व शुबेन रखेजा ने 41 रन व अरुण कालिया ने 28 रन का योगदान दिया।

होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए करन चावला ने चार विकेट, राहुल कश्यप ने तीन, अशीष घई ने दो व अमित ने एक खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 50 ओवरों में 166 रन का लक्ष्य लेकर उतरी होशियारपुर की टीम ने 49.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। होशियारपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंद्रप्रीत गैरी ने 75 रन नाट आउट, करन चावला ने 36, सिद्धार्थ बख्शी ने 23 रन व शुभम हांडा ने 22 रन पर नाट आउट रहे। लीग आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में होशियारपुर का अगला मुकाबला नौ अक्तूबर को नवांशहर के साथ होशियारपुर में खेला जाएगा। होशियारपुर की इस जीत पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला व चेयरमैन टूर्नामेंट कमेटी डा. पंकज शिव ने समूह एसोसिएसन की तरफ से टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाडि़यों की कड़ी मेहनत अच्छे प्रशिक्षण व अच्छी सुविधाओं की बदौलत होशियारपुर की टीमें हरेक ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं तथा उन्होंने आगे भी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला कोच दलजीत सिंह, दविदर कौर, दीपक बाली, अर्जुन जोंटी, पाली धामी ने भी टीम को इस जीत पर शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी