आपसी स्नेह व प्यार का त्योहार है होली

रंगों के त्योहार को सिर्फ प्यार और आपसी स्नेह से मनाने का संदेश देते हुए सेंट सोल्जर फार्मेसी एंड पालीटेक्निक कॉलेज चब्बेवाल में रंगों का त्योहार होली मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 01:25 AM (IST)
आपसी स्नेह व प्यार का त्योहार है होली
आपसी स्नेह व प्यार का त्योहार है होली

जेएनएन, होशियारपुर : रंगों के त्योहार को सिर्फ प्यार और आपसी स्नेह से मनाने का संदेश देते हुए सेंट सोल्जर फार्मेसी एंड पालीटेक्निक कॉलेज चब्बेवाल में रंगों का त्योहार होली मनाया गया। कॉलेज के प्रिसिपल इंजीनियर विमल कुमार पॉल की देख रेख में छात्रों ने रंगोली बनाकर फूलों तथा रंगों के साथ होली खेली। होली से संबंधित झांकी भी उन्होंने पेश की। इस अवसर पर स्टॉफ और छात्रों ने जहां साथ मिलकर पूजा की, वहीं एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी। प्रिसिपल पॉल ने छात्रों को होली के दौरान केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करते हुए कामना की कि सभी के जीवन में होली जैसे सुंदर रंग भरे रहें। इस अवसर पर कॉलेज का समूह स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी