हिंदू संगठनों ने पंकज कृपाल को किया सम्मानित

पंजाब प्रदेश में रह रहे हिदुओं के राजनीतिक व सामाजिक हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट पंकज कृपाल को श्री गोबिद गोधाम गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडवोकेट पंकज कृपाल ने कहा कि पंजाब में हिदुओं के साथ सरेआम अन्याय हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 03:46 PM (IST)
हिंदू संगठनों ने पंकज कृपाल को किया सम्मानित
हिंदू संगठनों ने पंकज कृपाल को किया सम्मानित

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब प्रदेश में रह रहे हिदुओं के राजनीतिक व सामाजिक हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट पंकज कृपाल को श्री गोबिद गोधाम गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडवोकेट पंकज कृपाल ने कहा कि पंजाब में हिदुओं के साथ सरेआम अन्याय हो रहा है। पंजाब में आतंकवाद के दौरान मारे गए 35 हजार शहीदों के परिवारों को किसी ने मुआवजा नहीं दिया। हिदू मंदिरों के लिए कुछ नहीं किया गया, आर्थिक तौर पर गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हिदुओं के लिए कोई सरकारी योजना नहीं लाई गई। एक समय था जब पंजाब में राजनीतिक स्तर पर हिदुओं के पास 25 से 30 सीटें हुआ करती थी, जोकि अब सिमट कर 10-12 ही रह गई हैं। हिदू बहुल क्षेत्रों में अन्य वर्ग के लोगों को चुनाव में खड़ा करके राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। इसके अलावा सरकार ने हिदू वर्ग की भलाई के लिए कोई योजना नहीं बनाई। जबकि प्रदेश में सबसे अधिक टैक्स हिदू समाज के लोग देते हैं। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में हिंदुओं का अहम योगदान है। इस अवसर पर गोशाला प्रबंधकों की तरफ से प्रधान कुलदीप सैनी गप्पा व गीता मंदिर के सचिव हरीश शर्मा ने कहा कि कृपाल ने जो कदम उठाया गया है, वह सराहनीय है, हम सभी उनके साथ हैं। उन्हें जहां भी संस्थाओं के साथ की जरुरत होगी हम सभी उनके साथ खड़े होंगे। इस मौके पर श्री राधा गोबिद स्नेह मंदिर के उपाध्यक्ष महिदरपाल, स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल के उपाध्यक्ष प्रवीण मनकोटिया व कोषाध्यक्ष गुलशन नंदा, जैन युवा मंडल से सौरभ जैन, संकल्प सोसायटी के अध्यक्ष बलदीप बल, ओम शिवाय मंदिर से राम यादव, शक्ति संस्था से उपाध्यक्ष रजत मल्होत्रा, हर-हर महादेव सेवा समिति के उपाध्यक्ष नवदीप ओहरी, रघुवीर सिंह, वैष्णों सेवक संघ से मोहन सिंह धामी, एडवोकेट अंकित गुप्ता, श्री रत्न शिव मंदिर से ठाकुर दलजीत सिंह, गौसेवा समिति से हनीश गुप्ता, कृष्ण परिवार संघ से पंडित प्रियव्रत, मैनेजर विनोद धीमान, अमृत नगर वेलफेयर सोसायटी से परवेश वर्मा, श्री रत्न शिव मंदिर के सदस्य नरिदर शर्मा व कृष्ण देव महेन्द्रू आदि सहित अन्य संस्था सदस्यों ने एडवोकेट पंकज कृपाल को सम्मानित किया और उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी