हिम मित्र मंडल व डोगरा सोशल वेलफेयर सोसायटी कर रही बेहतर कार्य

हिम मित्र मंडल एवं डोगरा सोशल वेलफेयर सोसायटी मुकेरियां की ओर से बेहतर कार्य किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:03 PM (IST)
हिम मित्र मंडल व डोगरा सोशल वेलफेयर सोसायटी कर रही बेहतर कार्य
हिम मित्र मंडल व डोगरा सोशल वेलफेयर सोसायटी कर रही बेहतर कार्य

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : हिम मित्र मंडल एवं डोगरा सोशल वेलफेयर सोसायटी मुकेरियां की ओर से प्रधान एडवोकेट सरबजीत सिंह की अध्यक्षता में 15 वां स्थापना दिवस गांव मुसाहिबपुर में शनिवार को मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ करवाया गया उसके पश्चात झंडे की रस्म प्रधान सरबजीत सिंह समूह कमेटी सदस्यों को साथ लेकर अदा की तथा शस्त्र पूजा भी की गई। इस समय अलग-अलग वक्ताओं ने सभी को दशहरा पर्व तथा हिम मित्रमंडल एवं डोगरा वेलफेयर सोसायटी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 साल पहला इसी स्थान पर पूर्व प्रधान स्व. रणजीत सिंह की योग अगुवाई में इस सोसायटी की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले बोया अंकुर आज पेड़ बन चुका है तथा समाज में एक अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि समूह समाज को संगठित होकर समाज में फैली बुराइयों से मुकाबला कर इन्हे जड़ से समाप्त करना है। इस समय स्वामी हरिनारायण, ज्योति प्रकाश , ठाकुर कुलदीप चंद राणा, शम्भू नाथ भारती, विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष इंजीनियर रोहित शर्मा, गुलवंत राणा, रमेश राणा तलवंडी, जगदीश चंद , कोषाध्यक्ष रमेश राणा मोली, विकास मनकोटिया,पंडित किशन चंद, एडवोकेट सरबजीत सिंह, जगरूप सिंह राणा, अंजना कटोच, अश्विनी कटोच, ठाकुर पुरुषोत्तम चंद, ओंकार सिंह, बलवीर सिंह, बलकार सिंह, हरीश ठाकुर, सरपंच परमिदर सिंह, रघुवीर सिंह, अनिल राणा, नंबरदार रणवीर सिंह, सुखदेव सिंह, जोगिदर सिंह, राम सिंह, दिनेश राणा, सरूप राणा, सरपंच जगदीप सिंह, पवन कुमार ,लखविदर सिंह नंबरदार रमेश सिंह ,रघुवीर सिंह बहवल मंझ, जनक सिंह, हरनाम सिंह, जगदीश चंद, विक्की, राम सिंह, रमेश पठानिया, मनु ठाकुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी