हेरोइन, चूरा पोस्त, नशीला पदार्थ व एक लाख की ड्रग मनी बरामद

नशा तस्करी के मामले में जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर हेरोइन नशीला पदार्थ 20 किलोग्राम चूरा पोस्त और एक लाख ड्रग मनी बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 05:59 AM (IST)
हेरोइन, चूरा पोस्त, नशीला पदार्थ व एक लाख की ड्रग मनी बरामद
हेरोइन, चूरा पोस्त, नशीला पदार्थ व एक लाख की ड्रग मनी बरामद

जागरण टीम, होशियारपुर : नशा तस्करी के मामले में जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर हेरोइन, नशीला पदार्थ, 20 किलोग्राम चूरा पोस्त और एक लाख ड्रग मनी बरामद की है। इस दौरान महिला सहित तीन लोगों को काबू किया है। एएसआइ पवन कुमार थाना हाजीपुर टीम के साथ नहर पुल सरियाना मोड़ के पास नाका लगा कर गाड़ियों की चेकिग कर रहे थे कि सामने से स्कूटर पर दो व्यक्ति आए जो पुलिस को देख पीछे रुक गए। शक पड़ने पर जब पुलिस उनके पास जाने लगी तो दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद उन्हें काबू करके तलाशी ली तो जसविदर सिंह वासी देपुर थाना तलवाड़ा से 22 ग्राम नशीला पदार्थ और उसके साथी विनोद कुमार उर्फ लक्की निवासी सरियाना थाना हाजीपुर से 18 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में थाना गढ़शंकर के एएसआइ राकेश कुमार टीम के साथ नहर पुल के पास गश्त कर रहे थे कि दो कारें खड़ी मिली। इनके चालकों ने पुलिस को देख तेजी से कारें भगा ली। इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान का निरीक्षण किया तो वहां पर बीस किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह थाना माहिलपुर के एएसआइ मुकेश कुमार टीम के साथ मेन चौक माहिलपुर से टूटोमजारा की तरफ जा रहे थे कि गांव देहलरो के पास महिला पैदल आ रही थी। उसके हाथ में लिफाफा पकड़ा था। वह पुलिस को देख भागने लगी तो पुलिस ने महिला को काबू करके लिफाफे की तलाशी ली जिसमें से एक लाख की नकदी और 58 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने महिला अमनदीप कौर उर्फ अमन वासी देनोवाल को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी