स्वास्थ्य हिदायतों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: डा. शेना अग्रवाल

जिले में बढ़ रहे कोरोना के केसों के मद्देनजर डीसी डा. शेना अग्रवाल ने सोमवार को विशेष बैठक में कहा कि समय-समय पर कोविड संबंधी जारी हुई स्वास्थ्य हिदायतों का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:30 AM (IST)
स्वास्थ्य हिदायतों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: डा. शेना अग्रवाल
स्वास्थ्य हिदायतों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: डा. शेना अग्रवाल

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिले में बढ़ रहे कोरोना के केसों के मद्देनजर डीसी डा. शेना अग्रवाल ने सोमवार को विशेष बैठक में कहा कि समय-समय पर कोविड संबंधी जारी हुई स्वास्थ्य हिदायतों का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व जनहित में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिनी सचिवालय के बैठक हाल में सिविल व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए डा. शेना अग्रवाल ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के मद्देनजर कांटैक्ट ट्रेसिग व कोरोना पाजीटिव आने वालों के संपर्क ढूंढने में तेजी लाने के साथ-साथ घरेलू एकांतवास को पूरी सख्ती से लागू किया जाए ताकि इस वायरस को समय पर रोका जा सके। डीसी ने निर्देश दिए कि जिले में नाजुक स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोनों में किसी किस्म की ढील न अपनाई जाए व उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। बता दें कि हरियाना, कंडियाला, धूतकलां, नौशहरा, कालरा, अत्तोवाल, अलावलपुर, अभोवाल, नैनवां, टप्पा, चक्क रत्ता, रामपुर, सलीमपुर, बुड्डासरो, गोलियां, पंडोरी राजपुतां आदि संवेदनशील स्थान है। गढ़शंकर का वार्ड नंबर 4 व 11, धमाई, गोकुल नगर, बाडि़यां कलां, हकूमतपुर, चक्क रोता, ससोली, बोड़ागांव, गांव बाहोवाल व माहिलपुर का वार्ड नंबर 4 व 9, दशमेश नगर होशियारपुर, बरियाना कलां, मोहल्ला जोडिय़ा गढ़शंकर आदि माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। बैठक में एडीसी (सामान्य) अमित कुमार पांचाल, एसपी(एच) रमिदर सिंह, एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन, एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह, एसडीएम दसूहा रणदीप सिंह हीर, एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा के अलावा एसएमओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी