स्वास्थ्य विभाग ने वर्करों के किए टेस्ट

दसूहा के सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. दविदर पूरी तथा डॉ. एसपी सिंह मंड पंधेर की देखरेख में रैपिड रिस्पांस टीम घोगरा के अधिकारी प्रमोद गिल अमरजीत सिंह सुनील कुमार तथा डॉ. मुनीश ने फ्रंट लाइन पर काम कर रही आशा वर्कर के कोरोना टेस्ट किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:15 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने वर्करों के किए टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग ने वर्करों के किए टेस्ट

संवाद सहयोगी, दसूहा : दसूहा के सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. दविदर पूरी तथा डॉ. एसपी सिंह मंड पंधेर की देखरेख में रैपिड रिस्पांस टीम घोगरा के अधिकारी प्रमोद गिल, अमरजीत सिंह, सुनील कुमार तथा डॉ. मुनीश ने फ्रंट लाइन पर काम कर रही आशा वर्कर के कोरोना टेस्ट किए। इस मौके पर डॉ. दविदर पूरी तथा डा. एसपी सिंह ने बताया की आज निडरता से समाज की सेवा करने वाली आशा वर्करों का जिनमें मंड पंधेर की लगभग 51, टांडा पीएचसी के 47 तथा गोडसियां के पांच कोरोना संबंधी टेस्ट किए गए। इस मौके पर आशा वर्कर सुखराज ने सभी आशा वर्करों की तरफ से टेस्ट के लिए सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया। इस मौके पर डा. रंजीत, डॉ. कुलविदर, डॉ. आरती प्रिया, परमिदर सिंह मल्होत्रा, डॉ. कंचन, सिमर, अर्पणा, अशोक कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर, सुच्चा राम हेल्थ इंस्पेक्टर, सतपाल तथा डेनियल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी