मंड पंढेर में स्वास्थ्य विभाग ने कियौ पौधारोपण

एसएमओ मंड पंढेर दसूहा डॉ. एसपी सिंह दसूहा ने अस्पताल में पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:42 PM (IST)
मंड पंढेर में स्वास्थ्य विभाग ने कियौ पौधारोपण
मंड पंढेर में स्वास्थ्य विभाग ने कियौ पौधारोपण

संवाद सहयोगी, दसूहा : एसएमओ मंड पंढेर दसूहा डॉ. एसपी सिंह दसूहा ने अस्पताल में पौधारोपण किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करने के लिए पौधे लगाने जरूरी है। इससे वातावरण शुद्ध होता है। इससे हमें आक्सीजन मिलती है, जिनता वातावरण हरा भरा होगा। बीमारियां भी कम होगी। हम सब को घर पर एक एक पौधा जरूर लगाए। इस अवसर पर बाबू अरूण कुमार शर्मा, हैल्थ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, हैल्थ इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, डॉ. वरुण नैय्यर, लैब टेक्नीशियन सतपाल सिंह, हेल्थ वर्कर कुलविंदर सिंह, स्टाफ नर्स सिमरजीत कौर, हैल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार, अमनप्रीत कौर, स्टाफ नर्स मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी