टीबी सर्वे, झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर जांच की

एक्टिव केस फाइंडिग प्रोग्राम के तहत सुंडिया ईट के भट्ठे पर मानसिंह एसटीएस की देखरेख सर्वे किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:14 PM (IST)
टीबी सर्वे, झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर जांच की
टीबी सर्वे, झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर जांच की

संवाद सहयोगी : एक्टिव केस फाइंडिग प्रोग्राम के तहत सुंडिया ईट के भट्ठे पर मानसिंह एसटीएस की देखरेख सर्वे किया गया। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी प्रमोद गिल, सीएचओ ममता नंगलू, सुरिदर कौर एएनएम की टीम शामिल थी। समाज सेविका हरजीत कौर भी विशेष तौर पर शामिल थी। प्रमोद गिल ने बताया कि सर्वे के दौरान घर घर में जाकर माइग्रेटरी पापुलेशन व झुग्गी झोपड़ियों में मरीजों की जांच की गई। जिन लोगों में दो या दो से अधिक हफ्तों की खांसी पाई गई, उनकी बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी में भेजा गया। जिन लोगों में टेस्ट के दौरान टीबी के लक्षण पाए गए, उनका टीबी की बीमारी का इलाज शुरू किया गया। प्रमोद गिल ने बताया कि इस सर्वे के दौरान लोगों को टीबी संबंधी जागरूक भी किया। इस मौके पर जगदीप कौर व परमजीत कौर आशा वर्कर भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी