हिदी की परीक्षा में हरजस भाटिया ने जीता स्वर्ण पदक

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला के छात्रों ने अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा हिदी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 01:11 AM (IST)
हिदी की परीक्षा में हरजस भाटिया ने जीता स्वर्ण पदक
हिदी की परीक्षा में हरजस भाटिया ने जीता स्वर्ण पदक

जेएनएन, होशियारपुर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला के छात्रों ने 'अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा हिदी परीक्षा' में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। यह परीक्षा महात्मा गांधी राष्ट्रभाषा हिदी प्रचार संस्था ने करवाई थी।

स्कूल प्रिसिपल रुपिदरजीत सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल के 68 छात्रों ने भाग लिया। इसमें 59 छात्रों ने पहला स्थान तथा नौ छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सातवीं कक्षा की छात्रा हरजस भाटिया ने स्वर्ण पदक जीत कर संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। परीक्षा की तैयारी में अध्यापिका राजविदर कौर का विशेष योगदान रहा। विजेता छात्रों को महात्मा गांधी राष्ट्रभाषा हिदी प्रचार संस्थान ने मेडल तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रिसिपल रुपिदरजीत सिंह ने सभी विजेता छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी