निर्देशों का पालन किया होता तो स्थिति इतनी भयानक न होती: कमिश्नर कंग

स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अवतार सिंह कंग ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी अपनीत रियात ने कंग को जिले में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:44 AM (IST)
निर्देशों का पालन किया होता तो स्थिति इतनी भयानक न होती: कमिश्नर कंग
निर्देशों का पालन किया होता तो स्थिति इतनी भयानक न होती: कमिश्नर कंग

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अवतार सिंह कंग ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी अपनीत रियात ने कंग को जिले में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। इस दौरान कंग ने कहा कि कोरोना वायरस का फैलाव लोगों के लिए चिता का विषय बन गया है। इस तरह का वायरस शायद ही आधुनिक पीढ़ी ने जीवन में देखा हो। अगर लोगों ने सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालना किया होता, तो आज स्थिति इतनी भयानक न होती। अभी भी कुछ लोग फेस मास्क न पहनने में बहादुरी समझते हैं जबकि यह बात साफ है कि वायरस किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करता। इसके लिए अमीर व गरीब, बच्चा व बुजुर्ग सभी एक समान है। जो कोई भी सरकार के आदेशों की अवहेलना करेगा व मुंह पर मास्क नहीं डालेगा, बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर नहीं करेगा। शारीरिक दूरी बनाकर नहीं रखेगा तो वह इसकी चपेट में आने से बच नहीं सकेगा। उन्होंने टीम के सदस्यों से कहा कि जब भी वे लोगों को जागरूक करने के लिए जाते हैं, तो उनके साथ शांति के साथ पेश आएं, किसी भी तरह का पैनिक क्रिएट नहीं करना है। टीम का काम ज्यादा लोगों को सरकारी निर्देशों का पालन करवाना है। इसके लिए मास्क दिए जा सकते हैं, केवल चालान काटना ही मकसद नहीं है। बसों अथवा तीन पहिया या चार पहिया वाहनों में सरकार की निर्धारित संख्या में ही सवारियां होनी चाहिए। इसके अलावा लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए भी जागरूक करना चाहिए। बैठक में स्पेशल ड्यूटी अफसर रजनीश कुमार गुलियानी, कश्मीर सिंह, कमल खोसला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी