एसवीजेसीडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई ने चलाई गई मुहिम हब ऑफ लर्निंग के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 12:14 AM (IST)
एसवीजेसीडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
एसवीजेसीडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, दसूहा: सीबीएसई की मुहिम हब ऑफ लर्निग के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है। इनमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा उल्लास के साथ भाग लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग, रंगोली और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पेंटिग और क्विज का आयोजन जेसीडीएवी कॉलेज में किया गया। इसमें 10 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें पांच विद्यालय चयनित हुए। एसवीजेसीडीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के कोमल, जसप्रीत कौर और रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दशमेश पब्लिक स्कूल मुकेरियां में किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों हरजोत कौर, नवदीप कौर और गुरप्रीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रांगण में सुबह की प्रार्थना सभा में सतीश शर्मा प्रिसिपल एसवीजेसीडीएवी पब्लिक स्कूल ने इन छात्रों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमें इन उद्यमशील छात्रों के पदचिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। जिससे हम अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

chat bot
आपका साथी