अनाज पैदा करने वाले किसान खुद बैठे सड़कों पर : राणा नरोतम सिंह

एमएसपी से कम दाम में खरीद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान का प्रस्ताव पारित करना पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:44 AM (IST)
अनाज पैदा करने वाले किसान खुद बैठे सड़कों पर : राणा नरोतम सिंह
अनाज पैदा करने वाले किसान खुद बैठे सड़कों पर : राणा नरोतम सिंह

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : केंद्र सरकार की ओर से पास किए कृषि सुधार कानून के विरोध में एमएसपी से कम दाम में खरीद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान का प्रस्ताव पारित करना पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम है। यह बात राणा नरोतम सिंह साबा पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी मुकेरियां व पंजाब प्रधान करणी सेना ने कही। उन्होंने कहा कि पहले सब्जी व फलों पर दो फीसद मार्केट फीस व दो प्रतिशत ग्रामीण विकास फंड लगता था, जिसे कम कर एक एक प्रतिशत कर दिया गया है। कैप्टन अमरिदर सिंह ने उक्त कदम उठा कर चुनाव घोषणा पत्र में किया वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि देश में अनाज भंडार भरने वाला किसान सड़कों पर उतर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। केंद्र सरकार लगातार किसान व जनता विरोध काम कर रही है। जिल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी