वैक्सीनेशन में भेदभाव बंद करे सरकार : तीक्ष्ण सूद

वैक्सीनेशन के मामले में सरकार की भेदभाव की नीति से शहरवासी भारी असमंजस में है। उक्त आरोप भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने जिला महामंत्री विनोद परमार पूर्व मेयर शिव सूद जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया हरदोखनपुर मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद के साथ संयुक्त बैठक में लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:44 AM (IST)
वैक्सीनेशन में भेदभाव बंद करे सरकार : तीक्ष्ण सूद
वैक्सीनेशन में भेदभाव बंद करे सरकार : तीक्ष्ण सूद

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : वैक्सीनेशन के मामले में सरकार की भेदभाव की नीति से शहरवासी भारी असमंजस में है। उक्त आरोप भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने जिला महामंत्री विनोद परमार, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया, हरदोखनपुर मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद के साथ संयुक्त बैठक में लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, परंतु सिविल अस्पताल होशियारपुर में ही 18 साल से ऊपर टीकाकरण करवाने जाने वाले लोगों को यह कहकर वापस भेजा जा रहा है कि सरकार ने अभी तक 18 वर्ष के लोगों का टीकाकरण करने की मनाही की है। दूसरी तरफ, बहुत सारे कैंप व वैक्सीनेशन केंद्र में लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। भाजपा नेताओं ने कहा, सैकड़ों लोगों में यह शिकायत है कि अस्पताल वाले 18 से 44 साल तक टीकाकरण नहीं कर रहे इसलिए उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करके अन्य तरीकों से टीकाकरण करवाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाने के लिए भी कोई ठोस नीति नहीं अपनाई गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि निर्माण मजदूरों को प्राथमिकता देने के बहाने 18 साल से ऊपर वालों का टीका रोकना अवैध व दुखदाई है जबकि रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर बहुत ही कम संख्या में टीका लगवाने आ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि टीकाकरण के बारे में सरकार व प्रशासन अपनी नीति स्पष्ट करें ताकि लोगों को असुविधा न हो व 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को टीका लगवाने की सुविधा प्रदान की जाए।

chat bot
आपका साथी