दुकानदारों को मंदी से निकालने के लिए राहत दे सरकार: पार्षद जिंपा

आम आदमी पार्टी की तरफ से जिला प्रधान दिलीप ओहरी की अगुवाई में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया। प्रदेश संयुक्त सचिव पार्षद ब्रह्मशंकर जिंपा ने विशेष तौर से उपस्थित होकर लाकडाउन के दौरान दुकानें खोलने संबंधी जारी आदेशों का विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:00 AM (IST)
दुकानदारों को मंदी से निकालने के लिए राहत दे सरकार: पार्षद जिंपा
दुकानदारों को मंदी से निकालने के लिए राहत दे सरकार: पार्षद जिंपा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : आम आदमी पार्टी की तरफ से जिला प्रधान दिलीप ओहरी की अगुवाई में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया। प्रदेश संयुक्त सचिव पार्षद ब्रह्मशंकर जिंपा ने विशेष तौर से उपस्थित होकर लाकडाउन के दौरान दुकानें खोलने संबंधी जारी आदेशों का विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिंपा ने कहा कि दुकानें खोलने व बंद करने के आदेशों से दुकानदार वर्ग में रोष की लहर है। पहले तो सरकार को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि कौन सी दुकानें जरूरी कैटागिरी में आती है और कौन सी नहीं, क्योंकि हर व्यक्ति व दुकानदार अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कामकाज करता है व ऐसे में हर व्यक्ति के लिए उसका कामकाज जरूरी ही है। लेकिन सरकार ने न जाने किन अधिकारियों एवं सलाहकारों के कहने पर दुकानें खोलने संबंधी आदेश जारी करके जनता को असमंजस में डाल दिया है। कोरोना के कारण पहले ही व्यापारी वर्ग मंदी के दौर से गुजर रहा है और ऊपर से सरकार के तानाशाही रवैये के चलते उनके समक्ष और परेशानियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि दुकानदारों को राहत देने के लिए फैसले पर विचार करें। उन्होंने कहा कि या तो सरकार व्यापारियों के सभी टैक्स व बिजली के बिल माफ करे, अगर ऐसा नहीं कर सकती तो दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। उन्होंने अलग-अलग बाजारों में घूमकर दुकानदारों को आश्वस्त दिया कि वे उनके साथ हैं व सरकार को फैसला बदलना ही पड़ेगा। इस मौके पर संयुक्त सचिव मनदीप, बलदीप कौर, मनी गोगिया, सतवंत सिंह सियान, अमरजोत, हरमिदर सिंह, करमजीत सिंह बब्बू, विशाल कुमार नंदा व दलजीत सिंह लक्की मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी