दानामंडी टांडा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

दाना मंडी टांडा में सोमवार को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के दिशा निर्देशों के अधीन कांग्रेस नेता जोगिदर सिंह गिलजियां ने इसका उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:45 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:45 AM (IST)
दानामंडी टांडा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू
दानामंडी टांडा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : दाना मंडी टांडा में सोमवार को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के दिशा निर्देशों के अधीन कांग्रेस नेता जोगिदर सिंह गिलजियां ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरानमार्केट कमेटी टांडा के चेयरमैन सिमरन सैनी, वाइस चेयरमैन राकेश वोहरा, चेयरमैन पंचायत समिति जरनैल जाजा, सदस्य जिला परिषद रविदरपाल सिंह गोरा मौजूद थे। गिलजियां ने मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसियों के स्टाफ को किसानों व आढ़तियों की हर सुविधा का ख्याल रखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जिस तरह पिछले सीजनों में शानदार तरीके से फसल की खरीद हुई है उसी तरह अब भी किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके चेयरमैन लखवीर सिंह लक्खी, सुखविदरजीत सिंह बीरा, सुखविदरजीत सिंह झावर, प्रधान बलदेव सिंह मुल्तानी, दविदरजीत सिंह बुढीपिड, सरपंच अमृतपाल, मुख्य लेखाकार सुरिदरपाल सिंह, पवन भेला, दलजीत सिंह गिलजियां, महावीर सिंह, मनी शहबा•ापुर, मलकीत सिंह, हरी कृष्ण सैनी, हरमेश बसी जलाल, बलकार सिंह, परविदर साबी मौजूद थे। दूसरे दिन भी गढ़शंकर मंडी में नहीं पहुंचा गेहूं

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : पंजाब सरकार की ओर से गेहूं की खरीद 10 अप्रैल से शुरू करने के एलान के बाद सभी जिलों की मंडियों में पूरी तरह से मुकम्मल प्रबंध किए गए। दूसरी ओर, गढ़शंकर मंडी में दूसरे दिन भी गेहूं की फसल लेकर कोई भी किसान नहीं पहुंचा। इस संबंध में मंडी में उपस्थित आढ़तियों ने बताया कि फसल पहुंचने में अभी दो चार दिन और लग सकते हैं। इसका कारण देरी से फसल तैयार होना है।

chat bot
आपका साथी