थालियां बजाने वाली सरकार को दिख नहीं रही महंगाई : धीर

स्वर्णकार संघ पंजाब के वाइस प्रधान एवं होशियारपुर के वार्ड 37 के पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए संगठनों का धन्यवाद किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:19 PM (IST)
थालियां बजाने वाली सरकार को दिख नहीं रही महंगाई : धीर
थालियां बजाने वाली सरकार को दिख नहीं रही महंगाई : धीर

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : स्वर्णकार संघ पंजाब के वाइस प्रधान एवं होशियारपुर के वार्ड 37 के पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए संगठनों का धन्यवाद किया। उन्होंने महंगाई के विषय पर चिता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो ईंट पत्थर तक खा लेंगे, लेकिन बढ़ रही महंगाई और जुमलों पर आवाज नहीं उठाएंगे। पूर्व पार्षद धीर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हरेक वर्ग की मदद के लिए स्वर्णकार संघ ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन आज के समय में लगातार जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह दिन दूर नहीं, जब हमें पानी के सहारे ही गुजारा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आए दिन केंद्र की मोदी सरकार बजट जारी करके लोगों को झटका दे रही है। इसमें महंगाई घटना तो दूर बल्कि दोगुणा रफ्तार से बढ़ाई जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों की चुनी गई यह सरकार सारे मतदाताओं को अपने लाभ के लिए ही प्रयोग कर रही है। पहले पैट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, अब सोने के दाम बढ़ाकर कारोबार बंद होने की कगार पर पहुंचा दिए गए हैं। कोरोना की मार झेल चुके लोग आर्थिक तौर से पूरी तरह कमजोर हो गए हैं। उन्होंने जनता के हाल पर चिता व्यक्त करते हुए कहा कि एक आम व्यक्ति और निम्न वर्ग अपने परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाता है, लेकिन ऐसी ही स्थिति रही तो जीवन व्यतीत करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रत्येक स्वर्णकार संघ और निम्न रेखा पर रह रहे परिवारों के राशन कार्ड बनाकर डिपुओं से राशन सामग्री प्रदान करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी