तकनीक शिक्षा पर सरकार दे रही विशेष ध्यान : गिलजियां

ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल सरकारी कालेज टांडा में कैबिनेट मंत्री न किया उद्धाटन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:25 PM (IST)
तकनीक शिक्षा पर सरकार दे रही विशेष ध्यान : गिलजियां
तकनीक शिक्षा पर सरकार दे रही विशेष ध्यान : गिलजियां

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल सरकारी कालेज टांडा में कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने कालेज में नए बने आधुनिक कंप्यूटर ब्लाक का उद्घाटन किया। कालेज के प्रिंसिपल बिक्रम सिंह विर्क के नेतृत्व में आयोजित समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने आधुनिक कंप्यूटर लैब ब्लाक का उद्घाटन किया।

इस मौके पर गिलजियां ने कालेज स्टाफ की ओर से स्वागत के बाद ज्ञानी करतार सिंह की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान कालेज प्रि. बिक्रम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुस) के फंडों के तहत लगभग 40 लाख रुपये की लागत से नए बने इस ब्लाक से विद्यार्थियों को आधुनिक कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी का लाभ हासिल होगा। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक गिलजियां ने कहा कि युवा वर्ग को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से आधुनिक शिक्षा प्रणाली को तेजी से विकसित किया जा रहा है। इस दौरान इंचार्ज प्रो. गुरमीत सिंह, प्रो. विनय कुमार, प्रो. श्वेता, प्रो. शैफाली वालिया, प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो. शशी बाला, प्रो. गगनदीप, प्रो. रमिदर जीत कौर, दीपक कपूर, प्रो. राजेश कुमार, चौधरी भूपिदर सिंह, नगर कौंसिल प्रधान गुरसेवक मार्शल, पार्षद सुरिदर बिल्लू , पार्षद हरिकृष्ण सैनी, सुखविंदरजीत झावर, पार्षद दविदर बिल्लू सैनी, पार्षद पंकज सचदेवा, पार्षद आशू वैद, सिमरन सिंह सैनी, डा. बलदेव, राजा दयाल, दलजीत सिंह, चौधरी कमल सैनी, राज कुमार राजू व अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी