बच्चों को संस्कार देने से बनेंगे श्रेष्ठ नागरिक : शास्त्री

बच्चों का संस्कार देने के लिए करवाया कार्यक्रम संवाद सहयोगी दातारपुर वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल दातारपुर में तीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:46 PM (IST)
बच्चों को संस्कार देने से बनेंगे श्रेष्ठ नागरिक : शास्त्री
बच्चों को संस्कार देने से बनेंगे श्रेष्ठ नागरिक : शास्त्री

संवाद सहयोगी, दातारपुर : वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल दातारपुर में तीन दिवसीय 'नवयुग प्रभा भारतीय त्यौहार' शीर्षक को समर्पित कार्यक्रम के आखिरी दिन मुख्य अतिथि रमेश शर्मा, मुख्य वक्ता शम्भुनाथ भारती व विशेष तिथि सतपाल शास्त्री ने दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, बच्चों ने सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना की। इसके उपरांत भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद सदन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भांगड़ा, गिद्दा, देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर आए हुए अभिभावकों को भवविभोर कर दिया। बच्चों द्वारा सांइस माडल की प्रदर्शनी लगाई गई। अंत में प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन गिरिधर शर्मा ने कहा कि कोरोना ने सभी सांस्कृतिक गतिविधियों को रोक दिया था आज बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखने का शुभ अवसर मिला है। इस अवसर पर शिक्षाविद सतपाल शास्त्री तथा रमेश शर्मा ने विद्या और संस्कारों का महत्व बताते हुए कहा आज के युग में माता पिता आचार्य अतिथि और राष्ट्र को देवता की तरह मान सम्मान देने की प्रेरणा दी जानी चाहिए ताकि वे भविष्य में श्रेष्ठ नागरिक बनें और अपने समाज तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन कर सकें, जिससे समाज को बेहतर बनाया जा सके तथा लोगों का मौलिक विकास हो।

इस अवसर पर प्रबंधक कपिश शर्मा, प्रिंसिपल श्री दिनकर पराशर, योगराज सिंह डडवाल, सोनिका शर्मा, अनुराधा, सुनयना सहित समूह स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य दिनकर पराशर ने आए हए अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए अगले वर्ष कार्यक्रम की तिथि घोषित की।

chat bot
आपका साथी