झांवां में सीवरेज डालने का काम शुरू करवाया

प्रवासी पंजाबी अपने-अपने गांव के विकास व समाजिक कार्यों में अहम रोल निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:20 PM (IST)
झांवां में सीवरेज डालने का काम शुरू करवाया
झांवां में सीवरेज डालने का काम शुरू करवाया

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : प्रवासी पंजाबी अपने-अपने गांव के विकास व समाजिक कार्यों में अहम रोल निभा रहे हैं। यह विचार गांव झांवां के सरपंच व पंचायत समिति सदस्य सुखविदर जीत सिंह झावर ने एक समागम के दौरान व्यक्त किए। पंचायत की ओर से गांव के एक हिस्से में प्रवासी पंजाबियों व सरकार की सहायता से सीवरेज व गली निर्माण का कार्य शुरू करवाया है।

बाबा नरेंद्र सिंह ने सरबत के भले की अरदास के साथ निर्माण कार्य शुरु करवाया। सरपंच सुखविदर जीत सिंह ने बताया कि गांव के बहुपक्षीय विकास के लिए शुरू मिशन के अंतर्गत गांव वासी सोढ़ी शाह, बलबीर सिंह कनाडा, दयाल स्वरूप अमेरिका व जेई प्रवीण कुमार आदि के प्रवासी पंजाबी परिवारों की सहायता से यह कार्य शुरू करवाया गया है, जिसमें गांव निवासी भी सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान पंच हरदेव सिंह, पंच अरविंदर सिंह, जेई प्रवीण कुमार, बाबा नरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, बलविदर सिंह, सुखविदर सिंह, केवल सिंह, वीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी