गांव मांझ के 68 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन

पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई पनकैंप स्कीम के अंतर्गत नजदीकी गांव मांझ में 68 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:58 AM (IST)
गांव मांझ के 68 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन
गांव मांझ के 68 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन

हाईलाइट्स

- वातावरण व मानवीय स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर है एलपीजी गैस

- पनकैंप स्कीम के अंतर्गत नजदीकी गांव मांझ में दी गई सुविधा

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई पनकैंप स्कीम के अंतर्गत नजदीकी गांव मांझ में 68 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह सुविधा कंडी क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य व वातावरण की संभाल में अहम भूमिका निभाती हुई पेड़ों की गैर जरूरी कटाई को रोकेगी। वन विभाग की वुड सेविग कुकिग अपलाइंस स्कीम (पनकैंपा) के उद्देश्य संबंधी सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इसके अंतर्गत लाभार्थी को गैस कनेक्शन देना पेड़ों को बचाने के क्षेत्र में पंजाब सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। गैस कनेक्शन मिलने से लाभार्थी अपनी रसोई के काम के अलावा रोजमर्रा के कार्य के लिए पेड़ काटकर लकड़ी के ईंधन का प्रयोग नहीं करेंगे। इससे उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ेगा। पनकैंपा के अंतर्गत अलग-अलग गांवों में अब तक 400 के करीब लाभार्थियों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जिससे उनकी रसोई में रोजाना का माहौल स्वस्थ बन गया है। पंजाब सरकार की ओर से कंडी क्षेत्र में जरूरी विकास यकीनी बनाने के लिए पिछले चार वर्ष के दौरान ठोस प्रयास किए गए हैं। इनमें कंडी क्षेत्र में सिचाई को हर तरह का प्रोत्साहन देने, पानी की सप्लाई आदि मुख्य तौर पर शामिल है। इस मौके सरपंच जतिदर कुमार, डिविजनल वन अधिकारी अमनीत सिंह, जगदीश, राजन, सतनाम, निर्मला देवी, राज कुमारी (सभी पंच), पूर्व सरपंच प्यारा लाल, ब्लाक देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सर्बजीत, जसविदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी