प्रकाशोत्सव को समर्पित लगाया स्वास्थ्य शिविर

आयुर्वेदिक प्रैक्टीशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को वैद्य जोगिदर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में गांव आलोवाल में श्री गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव को समर्पित व डा. जसवीर सिंह की याद में निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:15 AM (IST)
प्रकाशोत्सव को समर्पित लगाया स्वास्थ्य शिविर
प्रकाशोत्सव को समर्पित लगाया स्वास्थ्य शिविर

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : आयुर्वेदिक प्रैक्टीशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को वैद्य जोगिदर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में गांव आलोवाल में श्री गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव को समर्पित व डा. जसवीर सिंह की याद में नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया। इसका उद्घाटन डा. जसवीर सिंह के पिता कर्म चंद व पत्नी संतोष कुमारी ने करवाया। कैंप में डा. चमन लाल यूके विशेष रूप से पहुंचे। इस दौरान वैद्य सुरेश विज व वैद्य हरभजन सिंह महमी ने 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और जरूरतमंद सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरित की। इसके साथ हीशूगर के नि:शुल्क टेस्ट भी किए गए। इस दौरान लोगों को सेहत के प्रति हेल्दी खाना खाने के लिए भी कहा गया। कैंप में वैद्य राम लाल, वैद्य कुलदीप कुमार, वैद्य ओंकार नाथ, वैद्य कश्मीर सिंह, वैद्य दीदार सूद, वैद्य संदीप कुमार, वैद्य रोशन लाल, वैद्य मनप्रीत सूद मौजूद थे।

आंबेडकर भवन में लोगों का जांचा स्वास्थ्य

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : खानपुर गेट के समीप स्थित डा. बीआर आंबेडकर भवन में स्थापित गौतम बुद्ध चैरिटेबल डिस्पेंसरी में साप्ताहिक नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कैंप में डा. निर्मल कुमार ने मरीजों की जांच की और सभी जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी। कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंच कर लाभ उठाया। इस दौरान डा. बीआर आंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर के ट्रस्टी डा. अवतार सिंह, बाबू परस राम, मास्टर नरेश कुमार, लेक्चरर सतनाम सिंह, राज कुमार गढ़शंकर, मैनेजर पीएल सूद, परदीप कुमार गुरु, रणबीर बब्बर, वैटनरी अधिकारी डा. राजिदर कुमार, मनजिदर सिंह हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी