मलेशिया भेजने के नाम पर 80 हजार ठगे, दो नामजद

मलेशिया भेजने के नाम पर 80 हजार की ठगी करने के मामले में माहिलपुर पुलिस ने दो आरोपितों को नामजद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:39 PM (IST)
मलेशिया भेजने के नाम पर 80 हजार ठगे, दो नामजद
मलेशिया भेजने के नाम पर 80 हजार ठगे, दो नामजद

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : मलेशिया भेजने के नाम पर 80 हजार की ठगी करने के मामले में माहिलपुर पुलिस ने दो आरोपितों को नामजद किया है। आरोपित की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ मिटू निवासी खेहरवाद व चितरंजन सिंह निवासी रल्लण थाना दसूहा के रूप में हुई है। पुलिस ने यह मामला इंद्रजीत सिंह निवासी बोहन के बयान के आधार पर दर्ज किया है।

पुलिस को दिए अपने बयान में इंद्रजीत ने बताया कि वह शुरू से ही विदेश जाने की इच्छा रखता था और इस दौरान उसकी मुलाकात प्रदीप उर्फ मिटू के साथ हुई थी। उसे प्रदीप ने बताया था कि वह लोगों को विदेश में भेजता है और उसका मलेशिया में काफी पकड़ है। वह उसे मलेशिया भेजेगा भी और बाद में उसे वहां वह नौकरी भी लगवा देगा। जिसके लिए उसने 80 हजार रुपये मांगे और वह पैसे उसने प्रदीप को दे दिए। मगर उसने विदेश नहीं भेजा और लारा लगाता रहा। बाद में वह पैसे देने से भी मुकर गया। इसके खिलाफ पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी