गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में चार दिवसीय युवक मेला संपन्न

मेले के अंतिम दिन मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां पहुंचे। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कालेज की मैनेजमेंट प्रिसिपल और समूह स्टाफ को युवक मेला करवाने के इस प्रयास के लिए बधाई दी और इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:36 PM (IST)
गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में चार दिवसीय युवक मेला संपन्न
गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में चार दिवसीय युवक मेला संपन्न

संवाद सहयोगी, दसूहा : गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आफ एजुकेशन दसूहा में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के युवक भलाई डायरेक्टर डा. निर्मल जोड़ा के नेतृत्व में प्रोफेशनल जोन-ए के एजुकेशन कालेजों का चार दिवसीय युवक मेला वीरवार को संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां पहुंचे। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कालेज की मैनेजमेंट, प्रिसिपल और समूह स्टाफ को युवक मेला करवाने के इस प्रयास के लिए बधाई दी और इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए ऐसे प्रयासों के लिए सरकार हमेशा स्कूलों और कालेजों की माली मदद करती रहती है। उन्होंने कालेज के विकास के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। इस दौरान उनके साथ हलका दसूहा विधायक अरुण डोगरा विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट के मैनेजर गुरप्रीत सिंह चीमा ने कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां का कालेज के विकास के लिए योगदान देने के लिए धन्यवाद किया। कालेज के प्रिसिपल डा. वरिदर कौर ने बताया कि अंतिम दिन क्लासिकल डांस, ग्रुप डांस जनरल, गिद्दा, लोक नृत्य, आदि मुकाबले करवाए गए। कार्यक्रम के अंत में विजेता रहे विद्यार्थियों को इनाम वितरण किए गए। इस युवक और विरासती मेले में पहले स्थान की ट्राफी पर डीएवी कालेज आफ एजुकेशन होशियारपुर ने कब्जा जमाया। दूसरे स्थान की ट्राफी बीसीएम कालेज आफ एजुकेशन लुधियाना ने और तीसरे स्थान की ट्राफी गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आफ एजुकेशन दसूहा ने प्राप्त की। प्रिसिपल डा. वरिदर कौर ने कार्यक्रम के जजों, विभिन्न कालेजों के प्रिसिपल, इंचार्ज, विद्यार्थियों और मेहमानों का तहे दिल से धन्यवाद किया। मौके पर गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रधान जसवीर सिंह रंधावा और उपप्रधान अजमेरपाल सिंह घुम्मण, मैनेजर गुरप्रीत सिंह चीमा, डिप्टी मैनेजर दीपगगन सिंह गिल, सचिव भूपिदर सिंह रंधावा, ज्वाइंट सचिव पुरुषोत्तम सिंह देवीदास, डीआइजी सुरिदर सिंह सैनी, डा. जगपाल सिंह, संजय कौशिक और उनकी पत्नी डा. प्रतिभा कौशिक, यूएसएलओ विभाग से डा. राम मेहर, सेनेटर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ डा. इंदरपाल सिंह सिद्धू, दयाल प्रताप रंधावा और संदीप सिंह सीकरी, दसूहा के डीएसपी रणजीत सिंह, डीन डा. रुपिदर कौर रंधावा, प्रिसिपल डा. परमजीत सिंह, डा. बंधु, डा. नरिदर कौर घुम्मण, डा. सुरजीत कौर बाजवा, डा. विधि भल्ला, डा. हरमीत कौर, जगदीश सिंह सोही, पंजाबी विकास मंच हरियाणा से वरिदर सिंह, गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन चारों संस्थाओं के स्टाफ सदस्य और आदरणीय सज्जन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी