ट्रक व कार से चार सौ पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

होशियारपुर के सीआइए स्टाफ ने थाना हरियाना के गांव बस्सी मरुफ के पास एक ट्रक और कार से चार सौ पेटी अवैध शराब कर दो लोगों को काबू किया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:13 PM (IST)
ट्रक व कार से चार सौ पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
ट्रक व कार से चार सौ पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

होशियारपुर के सीआइए स्टाफ ने थाना हरियाना के गांव बस्सी मरुफ के पास एक ट्रक और कार से चार सौ पेटी अवैध शराब कर दो लोगों को काबू किया है।

एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त गांव सेंचा से गांव कांटियां की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही वह लोग बस्सी मरुफ के पास पहुंचे तो सड़क किनारे एक ट्रक नंबर एचपी-72 ए-7458 खड़ा था। इसके पीछे एक कार नंबर पीबी-06एसी 2656 खड़ी थी। जो कार में शराब अनलोड कर रहा था। पुलिस जीप आती देख भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने दोनों को काबू करके नाम पूछा तो ट्रक चालक ने अपना नाम मनोहर सिंह निवासी ओइली थाना गगरेट जिला ऊना(हिमाचल प्रदेश)और कार चालक ने अपना नाम अमित कुमार उर्फ मन्ना निवासी जिओ जुलाई थाना कलानौर जिला गुरदासपुर बताया। पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर उसमें से 240 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। जब कि ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में रखी तिरपाल के नीचे 4560 बोतल अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपितों को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि यह शराब कहां से लेकर आ रहे थे। ---

मंड के इलाके से एक्साइज विभाग ने बरामद की दो हजार लीटर लाहन

होशियारपुर: एक्साइज विभाग ने मंड के इलाके में छापेमारी के दौरान दो हजार लीटर लाहन बरामद की है। विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट करवा दिया। ईटीओ राजकुमार के नेतृत्व में मंगलवार को थाना टांडा के गांव मौजपुर जो दरिया किनारे के इलाके में टांडा पुलिस के साथ सुबह करीब पांच बजे सर्च अभियान चलाया। लगभग दो तीन घंटे चले अभियान में टीम को दो हजार लीटर बरामद हुई जोकि आरोपितों ने बड़ी चलाकी से सरकंडों के बीच में छुपाई थी। बरामद की गई लाहन को टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस अवसर पर ईटीओ राजकुमार के साथ तरलोचन सिंह, महिदर सिंह भी शामिल रहे। इटीओ राजकुमार ने बताया कि यह सर्च अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और अवैध ढंग से शराब बनाने वाले इन तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि सर्च अभियान का पता चलते ही आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

chat bot
आपका साथी